राहुल गांधी ने Twitter पर लगाया गंभीर आरोप, ‘सरकार में दबाव में कम हो रहे मेरे फॉलोअर्स’

 

सोशल मीडिया के इस दौर में हर किसी को अपने फॉलोअर्स की घटने की बेहद चिंता होती है। इसी क्रम में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दावा है कि उनके ट्विटर फॉलोअर्स लगातार घट रहे हैं। पिछले करीब सात महीने में उनके फॉलोअर्स की संख्या में करीब चार लाख का इजाफा हुआ था लेकिन अगस्त 2021 के बाद से उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार घट रही है। इस संबंध में राहुल गांधी ने ट्विटर को एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि ट्विटर मोदी सरकार के दबाव में काम कर रहा है

राहुल गांधी ने लगाया आरोप

जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल को दिसंबर में लिखे पत्र में कहा, मैं आपका ध्यान उस ओर लाना चाहता हूं कि मुझे लगता है कि भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष भाषण पर अंकुश लगाने में ट्विटर की ‘अनजाने में मिलीभगत’ है। इतना ही नहीं राहुल ने कहा, ‘लोगों द्वारा मुझे भरोसेमंद रूप से बताया गया है कि ट्विटर इंडिया पर सरकार द्वारा मेरी आवाज को दबाने के लिए काफी दबाव है।

राहुल गांधी ने आगे लिखा, दुनिया भर में उदार लोकतंत्र और सत्तावाद के बीच वैचारिक लड़ाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चल रही है। ऐसे में ट्विटर जैसी कंपनियों के शीर्ष पर बैठे व्यक्तियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। राहुल गांधी ने कहा, यह चौंकाने वाला है कि मेरे ट्विटर फॉलोअर्स की वृद्धि को अचानक रोक दिया गया। राहुल गांधी ने कहा, मेरे 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। मेरा ट्विटर अकाउंट एक्टिव है और इस साल जुलाई 2021 हर दिन मेरे 8-10 हजार फॉलोअर्स बढ़ते रहे।

ट्विटर ने दिया जवाब

ट्विटर ने भी राहुल गांधी के इन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। ट्विटर की ओर से कहा गया है, ‘हम हर हफ्ते हजारों ऐसे अकाउंट हटाते हैं, जो हमारी नीतियों का उल्‍लंघन करते हैं। आप इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ट्विटर ट्रांसपेरेंसी सेंटर की ताजा अपडेट देख सकते हैं। ऐसे में अकाउंट में फॉलोवर्स की संख्‍या प्रभ‍ावित होती है।’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )