अयोध्या में बनेगी रामायण यूनिवर्सिटी, छात्र पढ़ेंगे रामचरितमानस, जानिए किन विषयों की होगी पढ़ाई

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के बाद अब योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार रामायण यूनिवर्सिटी (Ramayan University) बनाने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचकर आज हवन में आहूति देकर इसका शिलान्यास करेंगे. यह विश्वविद्यालय रिसर्च के लिए बनाया जाएगा जिसका निर्माण 21 एकड़ में कराया जाएगा. इसके निर्माण के लिए महर्षि विद्यापीठ ट्रस्ट (Maharishi Vidyapeeth Trust) की ओर से रूपरेखा तय कर ली गई है.

विश्वविद्यालय में पढ़ाया जाएगा धर्म और शास्त्र
अयोध्या के कई लोगों ने प्रस्ताव सामने रखा था कि निजी विश्वविद्यालय के क्षेत्र में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम विश्वविद्यालय स्थापित हो.  भगवान राम के नाम पर बन रही इस यूनिवर्सिटी में धर्म के साथ-साथ धर्म शास्त्रों को पढ़ाए जाने का उद्देश्य है. इसके अलावा लोगों की मांग है कि श्री राम के साहित्य, रामायण, राम चरित्र मानस, धर्मग्रंथों और जितनी भाषाओं में रामायण लिखी गई, उन पर शोध हो. साथ ही उन विषयों पर अध्ययन केंद्र भी बनें.

30 नंवबर से शुरू हुआ कार्यक्रम
इसके लिए 30 नंवबर से हवन पूजन कार्यक्रम की शुरूआत कर दी गई थी, जो कि तीन दिन चलेगा. इस कार्यक्रम का समापन अयोध्या में परिक्रमा मार्ग स्थित महर्षि आश्रम में 101 पुरोहित मंत्रोच्चारण और विधि-विधान से पूजन व पूर्णाहुति के साथ होगा.

साधु-संतों और महर्षियों के साथ भोजन करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यज्ञाहुति डालने के साथ ही सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह आश्रम परिसर में ही साधु-संतों और महर्षियों के साथ भोजन करेंगे. इसके लिए यहां खास इंतजाम किए गए हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाया जाता है धर्म
बता दें कि इससे पहले देश-प्रदेश में ऐसे विश्वविद्यालय हैं, जहां धर्म, कर्मकांड और धर्म शास्त्रों की पढ़ाई होती है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में संस्कृत विभाग में एक ऐसा ही प्रकोष्ठ है, जहां कर्मकांड का अध्ययन कराया जाता है. इसके अलावा कई यूनिवर्सिटीज़ में ज्योतिष आदि की भी पढ़ाई कराई जाती है. हालांकि, श्री राम विश्वविद्यालय को प्रभु राम पर केंद्रित करने की मांग की गई है.

Also Read: Omicron Variant: कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ एक्टिव हुए CM योगी, टीम-9 को दिए 10 निर्देश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )