सहारनपुर: ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले की ट्रैफिक पुलिस (traffic police) में तैनात सिपाही उपेंद्र तोमर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पूरा मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के दयाल कॉलोनी का है, जहां ट्रैफिक पुलिस के सिपाही द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिपाही उपेंद्र तोमर की कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी, जिसकी वजह से 2 दिन पहले ही उसने 3 महीने के मेडिकल लीव के बाद 15 तारीख को ड्यूटी ज्वाइन की थी। हालांकि फांसी लगाने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और न ही घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट मिला है।


Also Read: यूपी: कनिका कपूर वाली गलती कर बैठे IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, इसीलिए योगी सरकार को लेना पड़ा एक्शन


पुलिस का कहना है कि सिपाही के घर में उसके अलावा पत्नी और एक बच्चा था। बच्चे ने ही अपने पिता को सबसे पहले फांसी पर लटका हुआ देखा था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।


वहीं, एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सिपाही उपेंद्र तोमर की तबियत काफी समय से खराब चलने की वजह से पिछले 3 महीनों से मेडिकल अवकास पर थे। उन्होंने 2 दिन पहले ही 15 तारीख को ड्यूटी ज्वाइन की थी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा और आगे की कार्यवाही की जा सकेगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )