UP: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- BJP वाले बताएं क्या गंगा नदी पर चल रहे क्रूज पर परोसी जा रही शराब?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने वाराणसी (Varanasi) में चल रहे एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज (MV Ganga Vilas River Cruise) को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही सपा चीफ ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए पूछा है कि क्या गंगा नदी पर चल रहे क्रूज पर शराब परोसी जा रही है?

झूठ बोलने में सबसे आगे है बीजेपी

अखिलेश यादव ने कहा कि क्रूज चलना कोई नई बात नहीं है, ये पहले से चल रहा है। ये जो पानी का जहाज जो चल रहा है, वो पिछले कई वर्षों से चल रहा है। ये जहाज नया नहीं है, ये 17 सालों से चल रहा है। उसमें कुछ हिस्सा जोड़ दिया गया है और उसे चला दिया है और अब बीजेपी वाले कह रहे हैं कि इसे हमने लाया है। ये बीजेपी के लोग झूठ बोलने में सबसे आगे हैं।

Also Read: UP: कथित कांग्रेस नेता तैय्यब अंसारी बरेली से गिरफ्तार, लोकसभा का टिकट दिलाने के नाम पर महिला से किया दुष्कर्म, ऐंठे लाखों रुपए

बीजेपी वाले बताएं क्रूज में बार है या नहीं

सपा चीफ ने बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या क्रूज पर शराब परोसी जा रही है। उन्होंने कहा कि सुनने में आया है कि जो पानी का जहाज है, वो केवल एक जहाज नहीं है। उसमें बार भी है। बताओ मां गंगा पर अभी तक हम आरती सुनते थे, पूजा पाठ सुनते थे। हम लोग वहां पर कई बार गए हैं, नाव पर बैठे हैं तो लोग समझाते हैं कि ये चीज करनी है, ये नहीं करनी है, ये धार्मिक स्थान है। अब क्रूज में बार है कि नहीं ये तो बीजेपी वाले बताएंगे।

Also Read: UP: अखिलेश यादव ने गोरखपुर महोत्सव को बताया ‘असफल’, खाली पड़ी कुर्सियों को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना

वहीं, इससे पहले सपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा था कि अब क्या भाजपा नाविकों का रोज़गार भी छीनेगी। भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है। पूरी दुनिया से लोग काशी का आध्यात्मिक वैभव अनुभूत करने आते हैं, विलास-विहार के लिए नहीं। भाजपा बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों के अंधेरों को अब और नहीं ढक पायेगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )