‘भाजपा विधायक के घर डालूंगा डकैती, 16 बार जेल जा चुका, इनकी ऐसी की तैसी’…अमरोहा में सपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल

कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते पार्टियां लगातार अपना वर्चस्व कायम करने और जनता को लुभाने के लिए फील्ड पर उतरी हुई हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर (Mukhiya Gurjar viral video) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। मुखिया गुर्जर को पार्टी ने अमरोहा के हसनपुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वायरल वीडियो वह न केवल मौजूदा विधायकों को धमकाते हैं, बल्कि पुलिस-प्रशासन को भी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

वायरल वीडियो में दे रहे धमकी

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। जिसके चलते अभी प्रत्याशी फील्ड पर उतर कर लोगों से बातचीत कर रहे हैं। ऐसे में अब अमरोहा के हसनपुर से सपा उम्मीदवार मुखिया गुर्जर न केवल मौजूदा विधायक को धमकाते नजर आ रहे हैं, बल्कि पुलिस-प्रशासन को अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की चुनौती दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में मुखिया गुर्जर कहते हैं, ‘मैंने राजनीति में वर्कशॉप खोल रखी है, मौजूदा विधायक जैसे लोगों की डेंटिंग पेंटिंग ठीक करने का मेरे पास हुनर है, क्योंकि मैं मुलायम सिंह यादव का कट्टर शिष्य हूं। मैंने भाजपा में रहते हुए भी मैंने अपने गुरु मुलायम सिंह की तस्वीर नहीं उतारी एक दिन भी। इनकी ऐसी की तैसी। एक कार्यक्रम था इनका, उसकी फोटो खींचकर बता रहे हैं मुझे कि ये कट्टर हिंदू है। यहां हिंदू मुस्लिम सब भाई- भाई हैं। जो विधायक है, इसने जितना भ्रष्टाचार किया है, इससे सारा हिसाब चुकता करके, इससे सारा माल लेकर तुम्हारे घरों में पहुंचा दूंगा। मुझे इस बात के लिए जाना जाता है और ये जो प्रशासन-शासन मुकदमे की बात करें, इनकी ऐसी की तैसी, 16 बार जेल काट रखी है मैंने।ये मुझ पर मुकदमा करेंगे?’

हसनपुर चौकी में केस दर्ज

हालांकि हसनपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर पर इस टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज हो गया है। हसनपुर कस्बा चौकी इंचार्ज लवनीश चौधरी की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं वायरल वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर सवाल उठने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Also read: मैनपुरी की बहु ने रचा इतिहास, गणतंत्र दिवस पर स्क्वाड्रन लीडर स्वाति सिंह ने दूसरी बार उड़ाया प्लेन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )