Ind Vs Aus: सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया को लगा करारा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुए टीम से बाहर

भारत की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही टी20 और वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को पीठ में समस्या के चलते सीरीज से बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है.



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दिया. आपको बता दें भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 27 फरवरी को बेंगलुरु में होगा. दोनों मैच शाम 7 बजे होंगे. इसके बाद 5 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जो 2 मार्च से शुरू होगी.


टी20 टीम का हिस्सा होंगे पांड्या


हालांकि टी20 में हार्दिक पांड्या की जगह किसी भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं किया गया है. वनडे में भारत की 15 सदस्यीय टीम होगी जबकि टी20 के लिए 14 खिलाड़ी ही टीम के साथ होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हार्दिक पांड्या को आराम देने का फैसला लिया है. नेशनल क्रिकेट अकादमी में अगले हफ्ते से वह अपनी फिटनेस की समस्य पर काम करेंगे.


Also Read: IPL 2019: शुरुआती 2 हफ्ते का शेड्यूल जारी, पहले मैच में धोनी-कोहली में होगी भिड़ंत


गौरतलब है हार्दिक पांड्या को एशिया कप में पिछले साल चोट लगी थी जिसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फिट होकर वापसी करने के बाद एक टीवी पर विवादित टिप्पणी करने की वजह से उनको निलंबित कर दिया गया था. निलंबन हटाए जाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )