World Cup 2019: भारत-श्रीलंका के मैच में स्टेडियम के ठीक ऊपर दिखा ‘जस्टिस फॉर कश्मीर’ का हवाई जहाज

6 जुलाई को भारत और श्रीलंका (INDvsSL) के बीच हेडिंग्ले स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup) का मैच चल रहा है. इस मैच के दौरान स्टेडियम (Stadium) के ठीक ऊपर से एक हवाई जहाज निकला. इस हवाई जहाज पर एक बैनर भी लटका हुआ था, जिस पर स्लोगन लिखा था, ‘जस्टिस फॉर कश्मीर (Justice for Kashmir)’.


Also Read: धोनी के मुंह से खून थूकने की तस्वीरों को फैंस ने बताया समर्पण, आलोचकों को दिया करारा जवाब


बता दें कि इससे पहले 29 जून को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में भी इसी तरह की बात सामने आई थी. फर्क सिर्फ इतना था कि उस समय हवाई जहाज पर बलूचिस्तान के लिए न्याय के नारे का बैनर लटका हुआ था.



Also Read: जानें कौन है ये महिला जिसका आशीर्वाद लेने पहुँचे कप्तान विराट और रोहित


29 जून को हुई इस गतिविधि के बाद आईसीसी (ICC) ने कहा था कि ‘हम आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup) में किसी तरह के राजनीतिक संदेश की अनदेखी नहीं कर सकते और हम वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस (West Yorkshire Police) के साथ मिलकर इस मामले को देख रहे हैं. साथ ही समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह की चीजें क्यों हो रही हैं. हम कोशिश करेंगे की दोबारा ऐसा न हो.’


Also Read: क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद नौकरी ढूँढ रहे युवराज सिंह, इंटरव्यू का Video वायरल


इस वादे के बाद भी आईसीसी इस तरह की गतिविधि को रोकने में नाकाम रही. इसी का नतीजा है कि आज एक बार फिर भारत और श्रीलंका के बीच हो रहे मैच में दोबारा हवाई जहाज दिखाई दिया वो भी ‘जस्टिस फॉर कश्मीर’ के स्लोगन के साथ.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )