आगरा से पीड़ित को बुलाकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे SSP, सस्पेंड करने की होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिसवालों की करतूत ने खाकी को शर्मसार कर दिया है। जिन पुलिसवालों का काम अापराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना है, वही पुलिसकर्मी अब लूट की वारदात को अंजाम के मामले में आरोपी पाए गए हैं। इन पुलिसकर्मियों ने सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दे डाला है।

 

एसएसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला राजधानी लखनऊ के मड़ियाव थाने का है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तीनो आरोपी पुलिसवालों को लाइन हाजिर कर दिया है। मामला दीवाले से पहले का बताया जा रहा है।

 

Also Read : यूपी: भाजपा नेता ने दारोगा और सिपाही को दी गालियां, ऑडियो वायरल होने पर एसएसपी ने दर्ज कराया मुकदमा

सूत्रों ने बताया कि सर्राफा कारोबारी विशाल जैन ने आरोप लगाया था कि दिवाली से पहले कारोबार के सिलसिले में आगरा से परिवार के साथ लखनऊ आए थे। इस दौरान सर्राफा कारोबारी को मड़ियावं थाने के पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग के दौरान रोक लिया। चेकिंग के दौरान गाड़ी में चांदी और नकदी मिली, तो पुलिसकर्मियों ने सर्राफा व्यापारी पर चोरी का आरोप लगाते हुए उन्हें थाने ले गए।

 

Also Read: जब सरकारी स्कूल के टीचर बनकर पंकज सिंह ने ली बच्चों की क्लास, गोद लेकर 84 स्कूलों की ऐसे बदल डाली सूरत

 

डरा धमकाकर वसूले थे साढ़े तीन लाख रुपए

इस दौरान पुलिसवालों ने सर्राफा व्यापारी को डरा धमकाकर उनसे साढ़े तीन लाख रुपए वसूल लिए। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मामले की जांच एसपी विधानसभा राहुल मिठास को सौंपी। जिसके बाद एसपी ने पीड़ित को पुलिसकर्मियों की फोटो दिखाकर पहचान कराई।

 

Also Read : चर्चा में है एक और शादी, पीसीएस अफसर अंजुम बी खान और पंकज सिंह की शादी इन दिनों बटोर रही सुर्खियां

बता दें कि इस मामले में इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह, दारोगा दलवीर सिंह और आफताब आलम दोषी पाए गए है। इन तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं, एसएसपी का कहना है कि तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए सर्राफा व्यापारी को लखनऊ बुलाया गया है। एसएसपी के मुताबिक केस दर्ज होते ही तीनों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाएगी।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )