अमेठी: मॉडल शाप में दोस्तों संग पेग लड़ाते दारोगा का विडियो वायरल, एसपी ने कहा…

जगदीशपुर थाने में तैनात दारोगा साहब लाल को अंबेडकर नगर जिले में शराब की एक मॉडल शाप में अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर पेग पे पेग लड़ा रहे थे. इस दौरान वर्दी पहनकर बैठे दारोगा का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर एसपी अंबेडकरनगर ने प्रारंभिक जांच कराई तो मॉडल शाप में मौजूद दारोगा के अमेठी जनपद में तैनात होने की पुष्टि हुई. एसपी अंबेडकर नगर की रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी अमेठी ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.


Also Read: यूपी: सऊदी से शौहर ने फोन पर दिया तलाक, बच्चों को लेकर भटक रहीं हैं जीनी बेगम


बिना अवकाश लिए ही दूसरे जिले में जाना व वर्दी पहनकर मॉडल शाप में दोस्तों के साथ बैठकर दारु पीना जगदीशपुर थाने में तैनात दारोगा को भारी पड़ गया. मॉडल शॉप में मौजूदगी का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अंबेडकर नगर ने प्रकरण की जांच कराने के बाद मामले की रिपोर्ट के साथ कार्रवाई की संस्तुति एसपी अमेठी को भेजी.


Also Read: सिद्धार्थनगर: पुलिस कांस्टेबल का फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप, बहन की शादी में जुटा था परिवार


प्रकरण की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी अंबेडकरनगर ने एसपी अमेठी को पत्र भेजकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी. पत्र मिलने के बाद एसपी अमेठी राजेश कुमार ने बुधवार देर शाम दारोगा को निलंबित कर दिया. एसपी ने बताया कि आरोपी दारोगा बिना अवकाश के जिले से बाहर गया था. दारोगा को पुलिस लाइंस में आमद करने का निर्देश दिया गया है.


Also Read: देवरिया: थाना प्रभारी और SO अपने वेतन से देंगे 2 लाख रुपए, गलत ढंग से गैंगस्टर लगाने पर कोर्ट ने लगाई फटकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )