कानपुर : निलंबित चल रहे दारोगा ने खाया जहर, साथी पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल

यूपी के कानपुर जिले में एक दारोगा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. फिलहाल दारोगा की हालत गंभीर बनी हुई है. जहर खाने की सूचना पर दारोगा के परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर दारोगा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.

साथी पुलिसकर्मियों ने पहुंचाया अस्पताल

जानकारी के मुताबिक, 2015 बैच के दारोगा अनूप सिंह मूलरूप से उरई के एट गांव के रहने वाले हैं. परिवार में पत्नी पूनम, बेटा आयांश (03), पिता शत्रुघन, भाई दीपक हैं. अनूप सिंह का परिवार उरई में रहता है. अनूप कल्यानपुर में किराये के मकान में रहते हैं. बीती शाम अनूप आउटर पुलिस लाइन पहुंचे थे. जहां उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया. अनूप की हालत बिगड़ने लगी, उन्हें उल्टियां होने लगीं.

दारोगा की हालत बिगड़ने पर साथी पुलिसकर्मी कांशीराम ट्रामा सेंटर ले गए. डॉक्टरों ने उन्हें हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. हैलट में कुछ देर रखने के बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया. विभाग के आलाधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर परिवार से मुलाकात कर भरोसा दिलाया.

इस मामले में हुए थे सस्पेंड

गौरतलब है कि, दारोगा अनूप सिंह एक महीने पहले आउटर के बिधनू थाने में तैनात थे. बीते 13 सितंबर को बिधनू में एक मारपीट के मामले में अनूप सिंह नाबालिगों को उठाकर लाए थे. दारोगा पर नाबालिगों के साथ बेरहमी से मारपीट करने के आरोप लगे थे. इसके अगले ही दिन दारोगा अनूप सिंह समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )