Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले राजनीतिक गर्माहट बढ़ती जा रही है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को दरभंगा (Darbhanga) पहुंचे और रैली को संबोधित किया। उन्होंने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन पप्पू, टप्पू और अप्पू की जोड़ी के समान है। योगी ने कहा, ‘पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता।’ उनके इस बयान ने चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है।
विपक्ष पर तीखा प्रहार
सीएम योगी ने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी और सपा ‘राम विरोधी’ हैं। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों की नीतियों के कारण देश और राज्य की जनता को अस्थिरता झेलनी पड़ी है।
Also Read: ‘दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सिवान , पटना…’, सीएम योगी आदित्यनाथ का आज बिहार दौरा
कश्मीर पर कांग्रेस को घेरा
योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में विवाद कांग्रेस की नीतियों के कारण पैदा हुआ। सीएम ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्त करने का काम किया है।उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की वजह से ही कश्मीर घाटी में हिंदुओं की अनुपस्थिति हुई। पाकिस्तानी वहां बस गए, जबकि बाकी भारतीयों को कश्मीर छोड़ने को कहा गया। अनुच्छेद 370 लागू करना कांग्रेस का ही पाप था।


















































