Vodafone में फिर होगी छंटनी, 3 साल में निकाले जाएंगे 11,000 कर्मचारी, CEO ने खराब परफॉर्मेंस का दिया हवाला

वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Group) ने हाल ही में कर्मचारियों की छंटनी (Retrenchment) करने का अनाउंसमेट किया है। ग्रुप की नई चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मार्गेरिटा डेला वैले ने बताया है कि कंपनी के 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी। इन सभी कर्मचारियों को तीन साल के पीरियड में निकाला जाएगा।

सीईओ मार्गेरिटा डेला वैले का मानना है कि टेलीकॉम कंपनी के इस साल फ्री कैश फ्लो में 1.5 बिलियन यूरो की गिरावट के पूर्वानुमान के बाद यह बदलाव करना जरूरी है। डेला वैले को कंपनी में पिछले महीने ही परमानेंट तौर पर अपॉइंट किया गया है। डेला वैले ने कहा कि कंपनी की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही है। मेरी प्रायोरिटीज- कस्टमर्स, सिंपलिसिटी और ग्रोथ है। हम अपनी कॉम्पिटेटिवनेस को फिर से हासिल करने के लिए कॉम्प्लेक्सिटी को दूर करते हुए अपने ऑर्गेनाइजेशन को सरल बनाएंगे।

Also Read: WPI: जुलाई 2020 के बाद पहली पर शून्य से नीचे थोक महंगाई दर, खाद्य पदार्थों की कीमतों में राहत

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंपनी के लिए अब तक की सबसे बड़ी छंटनी होगी। वर्तमान में वोडाफोन में 1 लाख एम्प्लॉइज हैं। टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि उसे चालू फाइनेंशियल ईयर में 3.3 बिलियन यूरो नकद जनरेट करने की उम्मीद है, जो मार्च के आखिरी में खत्म हुए पिछले फाइनेंशियल ईयर के 4.8 बिलियन यूरो से कम है।

Also Read: Twitter CEO का पद छोड़ेंगे Elon Musk, पहली बार महिला के हाथ होगी कमान

इससे पहले वोडाफोन ने इस साल की शुरुआत में इटली में 1,000 एम्प्लॉइज की छंटनी की अनाउंसमेंट की थी। जर्मनी में भी 1,300 एम्प्लॉइज की छंटनी की जा सकती है। जर्मनी वोडाफोन के लिए सबसे बड़ा मार्केट है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेलीकॉम कंपनी का मार्केट में परफॉर्मेंस कमजोर रहा है। मार्च के आखिरी तक साल के लिए ग्रुप की कोर अर्निंग्स 14.7 बिलियन यूरो रही है, जिसमें 1.3% की गिरावट आई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )