इस जेल के कैदियों को नहीं मिलेगा रूखा-सूखा भोजन, मेन्यू में शामिल मलाई चाप, पोहे, बेड़मा-पूरी, छोले-भटूरे, पाव-भाजी

नए साल से किये गए बदलाव में कैदियों द्वारा जेल प्रशासन से की गयी मांग को देखते हुए उनके लिए वीकली मेन्यू बनाने का निर्देश दिया गया है. ताकि उन्हें मालूम रहे कि क्या-क्या उनको परोसा जाएगा. इस बिहाफ पर तिहाड़ जेल के कैदियों को अब रूखा-सूखा भोजन नहीं मिलेगा. नए मेन्यू के मुताबिक अब तिहाड़ के कैदियों को बेड़मा-पूरी, छोले-भटूरे, पाव-भाजी जैसे भोजन का स्वाद मिल सकेगा.

 

Also Read: पहले हुआ प्यार, फिर कराया लिंग परिवर्तन, इसके बाद किया दुष्कर्म, अब हाईकोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब

 

नाश्ते में मिलेगा ठोस भोजन

इससे पहले जेल में नाश्ते के नाम पर कैदियों को चाय और दो बिस्कुट दिए जाते थे. लेकिन अब कैदियों को नाश्ते में कुछ ठोस भोजन भी दिया जाएगा, जिससे कि  कैदी भूखे ना रहें. जेल प्रशासन से कैदियों ने शिकायत की थी कि उनको जेल में अच्छा खाना नहीं दिया जाता था. जेल प्रशासन का कहना है कि कुछ कैदी लगातार शिकायत करते थे कि खाना स्वादिष्ट नहीं होता है. जबकि जेल में कैदियों के खाने और उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाता है.

 

Also Read: देश को गोल्ड मेडल देने वाले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने यूपी सरकार से लगाई मदद की गुहार, पलायन को भी तैयार

 

खाने में फ़ास्टफ़ूड भी शामिल किया गया

तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि शिकायतों पर गौर करने के बाद खाने में कुछ चीजों को शामिल किया गया है. जेल के लंगर में दलिया, मलाई चाप, पोहे, बेड़मा-पूरी, छोले-भटूरे, पाव-भाजी को शामिल किया गया है. बता दें कि जेल में कैदियों को हफ्ते में दो बार खीर भी दी जाती है.

 

Also Read: मदरसे में मौलवी महीनों तक करता रहा नाबालिग से रेप, बच्ची के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )