Pulwama Attack: इमरान खान की धमकी, अगर भारत ने किया हमला तो पाकिस्तान देगा करारा जवाब

पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर फिदायीन आतंकी हमले के पांच दिन बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बयान में भारत को यह धमकी दी कि जंग का अंजाम अच्छा नहीं होगा. इमरान ने बातचीत का प्रस्ताव भी रखा, लेकिन साथ में धमकी देने से बाज नहीं आए. उन्होंने कहा कि जंग शुरू करना आसान है, लेकिन उसे खत्म करना इंसान के वश में नहीं रह जाता. यदि जंग हुआ तो पाकिस्तान इसका करारा जवाब देगा.



पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, पुलवामा हमले से हमें क्या फायदा होगा. पाकिस्तान क्यों ऐसा करेगा इस स्टेज के ऊपर जब पाकिस्तान खुद स्थायित्व और स्थिरता की तरफ आगे बढ़ रहा है. इमरान ने कहा कि कश्मीर में इस तरह की घटना क्यों हो रही है. इसपर सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘हम यह हमला क्यों कराएंगे. हमें इससे फायदा क्या होगा. पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बड़ा भुक्तभोगी है। यह नया पाकिस्तान, नई माइंडसेट और नई सोच है. हम भी आतंक का खात्मा चाहते है.


आतंक पर बात को तैयार

इमरान ने कहा कि उनका देश आतंक पर बात के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘जब कभी हम भारत से बातचीत के लिए ऑफर करते हैं तो वह कहता है कि पहले आतंकवाद को खत्म करो. हम आतंक पर बात करने के लिए तैयार हैं। हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र में आतंक खत्म हो. आतंकवाद से सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान को हुआ है. 15 साल में 70 हजार पाकिस्तानी आतंक के कारण मारे गए हैं.’


Also Read: फैंस की BCCI से अपील, PSL में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी हों IPL में बैन


‘सऊदी के क्राउन प्रिंस के दौरे की वजह से जवाब नहीं दे पाया’

इमरान ने कहा कि हमारे यहां सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का दौरा था. इसलिए अब तक जवाब नहीं दिया. हम उनका दौरा लंबे वक्त से तय कर रहे थे। ऐसे में हम क्यों हमले की प्लानिंग करते? इससे हमें क्या फायदा है? आतंकवाद से पाकिस्तान को 100 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है. इसके चलते हमारे यहां 70 हजार लोगों की जान जा चुकी है.


‘कोई सबूत हो तो हमें दें’

इमरान ने कहा, “मैं भारत से कहता हूं कि आपके पास कोई सबूत है तो मैं गारंटी देता हूं कि हम कार्रवाई करेंगे. ऐसा किसी के दबाव में नहीं कर रहे. हम आतंकवाद पर बात करने के लिए तैयार है. हम इससे सबसे ज्यादा परेशान हैं. कश्मीर के युवा इस हद तक उतर चुके हैं, कोई तो वजह होगी.” उन्होंने यह भी कहा, “आपके इलेक्शन का टाइम है. अगर आप समझते हैं कि पाकिस्तान पर किसी तरह का हमला करेंगे. तो पाकिस्तान रिटेलिएट (जवाबी कार्रवाई) करेगा. हम सब जानते हैं कि जंग शुरू करना इंसान का काम है, लेकिन खत्म करना नहीं. ये किस तरफ जाएगा, ये तो अल्लाह ही जानता है. ये मसला अफगानिस्तान की तरह बातचीत से ही हल होगा.”


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )