Pulwama Attack: सलमान खान ने अपनी फिल्म से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को निकाल बाहर किया

पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के लिए गुस्सा बढ़ता जा रहा है. अब खबर यह आ रही है कि, बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘नोटबुक’ से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बता दें कि, इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री की संस्था ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (Federation of Western India Cine Employees – FWICE ने पूरी तरह से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से मना कर दिया है. फेडरेशन का कहना है कि देश के आगे कुछ नहीं. गौरतलब है कि, फिल्म नोटबुक के प्रोड्यूसर सलमान खान है ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्म ‘नोटबुक’ से आतिफ को बाहर कर दिया है.

Also Read: Pulwama Attack: Bollywood से बैन हुए पाकिस्तानी कलाकार, साथ काम करने वालों पर होगी कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म से आतिफ असलम का गाना हटाने की बात कही है. इससे पहले टी-सीरीज ने भी आतिफ का गाना यूट्यूब से अनलिस्ट कर दिया था. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. पाकिस्तान के कलाकारों को बैन किया जा रहा है.

शहीदों के लिए भावुक हुए थे सलमान खान

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए सलमान काफी भावुक हुए थे, सलमान खान ने हमले की निंदा करते हुए लिखा थ- ‘देश प्रेम के लिए अपनी जान देने वाले सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर मेरा दिल रो रहा है. जिन्होंने हमारे परिवारों की सुरक्षा के लिए अपनी जान का बलिदान दे दिया’.

शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए सलमान

सलमान खान ने भी अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की तरफ से शहीदों के परिवार वालों की मदद की है. सलमान की इस मदद के लिए गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने उनकी तारीफ की है. किरेन ने ट्वीट कर लिखा, थैंक्यू सलमान खान…बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के जरिए शहीदों की मदद करने के लिए. मैं खुद इस बात को देखूंगा कि भारत के वीर अकाउंट में आपके द्वारा दिए गए चेक्स पहुंचे.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )