गाजियाबाद : बीच सड़क पर भिड़े दो पुलिसकर्मी, कॉलर पकड़ एक दूसरे को घसीटा, जमकर चले लात घूंसे

जिन पुलिसकर्मियों के कंधों पर कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है जब वो ही नियम तोड़ने लगें तो सोचिए क्या होगा. मामला गाजियाबाद जिले का है जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस का सिपाही एक युवक से भिड़ता दिखाई दे रहा है. ये युवक भी पुलिस में ही है. खबरों की मानें तो पुलिसकर्मी नो एंट्री में अपनी कार ले आया था जिस वजह ट्रैफिक पुलिसकर्मी से दूसरे पुलिसकर्मी को ऐसा नहीं करने को कहा. जिस पर पुलिसकर्मी भड़क गया और मारपीट पर उतर आया. इसी बीच किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. फिलहाल मामले में जांच शुरू हो गई है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में फोर व्हीलर डायवर्जन था. इसके बावजूद एक सफेद ऑल्टो इस रूट पर आ गई. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कार को रोक लिया. पूछने पर ड्राइवर ने बताया कि वो स्टाफ से है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कार वापस लेकर जाने के लिए कहा. इस पर दोनों पुलिसकर्मी भिड़ गए.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों में बीच सड़क पर मारपीट हो रही है. इस दौरान एक शख्स वहां आया. दोनों पुलिसकर्मियों में बीच-बचाव कराया. हालांकि इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कार सवार पुलिसकर्मी को कई लातें मारी और गालियां भी दीं.

दिए गए जांच के आदेश

SP ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया,”वायरल वीडियो जानकारी में आया है. संबंधित ट्रैफिक पुलिसकर्मी से पूछताछ की जा रही है कि किन वजह से ये विवाद हुआ. कार चलाने वाला सिपाही खेल कोटे से पुलिस विभाग में तैनात हुआ है. जल्द ही मामले में बारीकी से जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बांदा : सड़क हादसे में सिपाही समेत दो लोगों की मौत, सिर पर आई थीं गंभीर चोटें

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )