UP Board Exam Datelist जारी, यहां डाउनलोड करें टाइम टेबल

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं 14 और इंटर की 16 दिनों तक चलेंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं 7 फरवरी से 28 फरवरी और इंटर की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च तक होंगी. रिजल्ट 30 अप्रैल तक आएगा.

 

सवा 3 घंटे का पेपर होगा. 8 बजे से परीक्षा शुरू होगी. हाईस्कूल में 36 विषयों में 1-1 पेपर होगा. एनसीआरटी में एक ही पेपर होता हैं. ये घोषणा उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लखनऊ में की.

 

इस बार 57,87,998 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. 67,22,000 पिछली बार पंजीकरण करवाया था. इसकी जांच के बाद  66,39,268 पात्र परीक्षार्थी बचे थे.

 

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 14 और इंटर की 16 कार्यदिवसों में संपन्न होगी. चूंकि परीक्षा कुम्भ के दौरान पड़ रही है इसलिए टाइम टेबल बनाने में प्रमुख स्नानपर्वों का भी ध्यान रखा गया है. सात फरवरी के बाद 10 को बसन्त पंचमी और 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान है.

 

इस बार इंटर के 106 विषयों में से 39 मुख्य विषयों की परीक्षा में एक पेपर ही होंगे. बोर्ड ने सीबीएसई के पैटर्न पर दो से एक पेपर कर दिया है.

 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले 5 महीने छात्रों के लिए काफी अहम और तनावपूर्ण होंगे. ऐसे में छात्रों को बेहतर टाइम मैनेजमेंट समस्या से निजात दिला सकता है. उन्हें तय करना होगा कि किस सब्जेक्ट में वे मजबूत हैं और कौन-कौन से हिस्से हैं, जहां वे कमजोर हैं. सबसे पहले उन्हें कमजोरी वाले विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है. समय का निर्धारण इस तरह करें कि ज्यादा से ज्यादा रिवीजन के लिए उनके पास वक्त हो.

 

ये रहा UP Board Exam 2019 Time Table

 

 

 

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )