अखिलेश पर ब्रजेश पाठक का हमला, कहा- सपा सरकार का आधे से ज्यादा बजट तो सैफई में बार-बालाओं के डांस के लिए चला जाता था

उत्तर प्रदेश में आज योगी सरकार ने राज्य के इतिहास का सबसे बडा बजट (UP Budget 22-23) पेश किया. 6 लाख करोड़ से ज्यादा के बजट में किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं तक सबके लिए सौगाते हैं. इस बार यूपी का बजट करीब 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का है जिसमे ग़रीब, नौजवान, किसान, श्रमिक, महिला और समाज के प्रत्येक तबके का ध्यान रखा गया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बजट को जहां बंटवारा बता रहे हैं तो वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) बजट को लेकर समाजवादी पार्टी पर करारा वार कर रहे हैं.

Also Read: UP Budget 2022: युवाओं के लिए बेहद खास रहा ये बजट, योगी सरकार ने किए कई बड़े ऐलान

अखिलेश यादव के कटाक्ष को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों ले लिया है. बृजेश पाठक ने कहा समाजवादी पार्टी मतलब उपद्रवी पार्टी. समाजवादी पार्टी मतलब गुंडों की पार्टी. इतना ही नहीं बृजेश पाठक ने सपा को गिराते हुए यहां तक कह दिया कि सपा सरकार में उत्तर प्रदेश का आधे से ज्यादा बजट सैफई चला जाता था. जहां सरकारी पैसे से मुंबई की बार बालाओं का डांस कराया जाता था.

Also Read: UP Budget 2022: शहरी गरीबों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, 500 स्टांप शुल्क करने समेत कई बड़े ऐलान

कपिल सिब्बल का नामांकन सौदेबाजी है- डिप्टी सीएम 
बृजेश पाठक ने आगे कहा कि जहां सौदा है, वहीं समाजवादी पार्टी है. इस दौरान उन्होंने कपिल सिब्बल को लेकर भी सपा और विपक्ष पर सवाल खड़े किए. बृजेश पाठक ने कहा कि कपिल सिब्बल का नामांकन सौदेबाजी है, लेकिन राज्यसभा का चुनाव लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी जीतेंगे.

Also Read: UP Budget 2022: स्मार्ट सिटी पर योगी सरकार का जोर, बजट में किए कई बड़े ऐलान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )