डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का ऐलान- UPSC एग्जाम में सफल UP के 10 टॉपर्स के घरों तक बनेंगी पक्की सड़कें

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर आईएएस व आईपीएस बनने वाले प्रदेश के टाप-10 युवाओं/युवतियों के घरों तक पक्की सड़कें बनेंगी। यदि सड़क पहले से है तो उसे सुदृढ़ किया जाएगा। यह कार्य इन मेधावी युवाओं व युवतियों की प्रतिभा के सम्मान में किया जाएगा। इन मेधावियों के विवरण के वाला बोर्ड भी लगाया जाएगा। इससे अन्य छात्र प्रेरणा लेंगे।


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो बजट जारी किया जा चुका है, उसका सदुपयोग हर हाल में समय से कर लिया जाए। पूर्वांचल व बुंदेलखंड विकास निधि के कार्य तेजी से कराए जाएं।


Also Read: नए साल में गरीबों को 7.5 लाख PM आवास देने की योगी सरकार की तैयारी, CM ने कहा- अपना घर हर व्यक्ति का मूल अधिकार


बजट खर्च में लापरवारी बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इस बैठक में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह, एमडी राज्य सेतु निगम अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता अशोक अग्रवाल तथा विशेष कार्याधिकारी प्रदीप कुमार मौजूद रहे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )