उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के विरोध में हिंसा मामले में यूपी डीजीपी ओपी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. हिंदी न्यूज चेंनेल न्यूज़-18 को डीजीपी ने बताया कि 3 दिसंबर बुलंदशहर में हुई घटना लॉ एंड आर्डर का मुद्दा नहीं है. उन्होंने इसे बाबरी विध्वंस की बरसी 6 दिसंबर से पहले एक सुनियोजित घटना करार दिया.
Also Read: बुलंदशहर हिंसा पर सीएम योगी सख्त, आधी रात अफसरों को तलब कर दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
डीजीपी ओपी ने कहा कि बुलंदशहर मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है. पहली एफआईआर गोकशी से जुड़ी हुई है. जबकि दूसरी एफआईआर पुलिस की तरफ से लिखी गई है, जिसमें हिंसा, बवाल और हत्या का मामला दर्ज है. इन दोनों ही मुकदमों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. डीजीपी ने कहा कि यह मामला कानून व्यवस्था से जुड़ा नहीं है. यह एक बड़ी सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. यही वजह है कि मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई.
Also Read: लखनऊ: BJP नेता प्रत्युषमणि त्रिपाठी हत्या मामले के मुख्य आरोपी मो. अदनान और मो. सलमान गिरफ्ता
डीजीपी ने कहा, “मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह घटना सिर्फ लॉ एंड आर्डर का हिस्सा नहीं है. यह किसी साजिश का भी हिस्सा है. हम अब रिवर्स पुलसिंग पर चलेंगे. अभी तक हम जांच पर चल रहे थे. हमें पता चला है कि इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश बात है. जो कुछ व्यक्तियों द्वारा की गई है. आखिर क्या बात थी कि इस घटना के लिए 3 दिसंबर को ही चुना गया? क्यों गाय को काटा गया? उनके पीछे मंशा क्या थी? एक जगह गोमांस को क्यों रखा गया? इन सब चीजों पर हम विचार करेंगे. हमने अपनी एजेंसी को लगाया है. पहले साजिश का पता लगाना है और देखना है कि क्या वजह थी. इसे कानून व्यवस्था की घटना समझ कर छोड़ देंगे तो हम तह तक नहीं जा पाएंगे. मेरा पूरा प्रयास होगा इस घटना के पीछे कौन से तत्व थे जिन्होंने इस स्थान को चुना? उनकी क्या रणनीति थी? इन सब चीजों को बारीकी से जांच करेंगे और विश्लेषण के बात सही वजह का पता चलेगा. मैं समझता हूं यह मैं करने जा रहा हूं.”
Also Read: मुजफ्फरनगर में हनुमान मंदिर के पुजारी को खदेड़कर दलितों ने मंदिर पर किया कब्जा, मचा हड़कंप
उन्होंने कहा, “माननीय मुख्यमंत्री जी ने हमारे कार्यों की समीक्षा की. वह भी चाहते हैं कि इस साजिश का पता चले. इस षड्यंत्र के पीछे कौन हैं? क्यों इस स्थान और तिथि को चुना गया? यह बहुत महत्वपूर्ण है. उससे पहले देखना होगा एक गोकशी की घटना क्यों हुई? इस घटना के पीछे कौन से तत्व थे? उस घटना को वहां पर लाकर क्यों अंजाम दिया गया? यह बहुत ही महत्वपूर्ण चीजें है. यह भी महत्वपूर्ण है कि अयोध्या में 6 दिसंबर के पहले इस दिन को चुना गया. इन सभी चीजों के लिए एजेंसियों को लगाया गया है. पूरे प्रकरण का पर्दाफाश करने के लिए कुछ लोगों को नामजद किया गया है. उन्हें गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए मैंने एसटीएफ और अन्य एजेंसियों को लगाया है. षड्यंत्र का पर्दाफाश करना बहुत जरूरी है. साजिश के पीछे कौन लोग थे उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.”
Also Read: वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, 2006 से भी बड़ा धमाका करने की चेतावनी
बता दें इस मामले पर सीएम योगी ने मुख्य सचिव व डीजीपी को इस आदेश का ज़िले स्तर पर कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है. योगी ने निर्देश दिए कि एक अभियान चलाकर प्रदेश का माहौल खराब करने वाले तत्वों को बेनकाब किया जाए और इस प्रकार की साजिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
Also Read: बुलंदशहर हिंसा: आरोपी जितेंद्र की मां का आरोप, 70 पुलिसवालों ने घर आकर की तोड़फोड़, बहू को भी पीटा
मुख्यमंत्री योगी ने बुलंदशहर की घटना में मारे गए सुमित व लखनऊ में भाजपा नेता प्रत्यूष मणि के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
Also Read: मुजफ्फरनगर: पुलिस और गोतस्कारों के बीच मुठभेड़, 15 हजार का इनामी बदमाश मो. जहीर घायल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )