UP MLC Election 2023: मुरादाबाद में मतदान केंद्र पर भिड़े SP-BJP कार्यकर्ता, एक-दूसरे पर लगाया बूथ कब्जाने का आरोप

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच मतदान (UP MLC Election 2023) शुरू हो गया है। मौसम खराब होने के बावजूद स्नातक मतदाता घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। सुबह दस बजे तक 16 मतदान केंद्रों पर कुल 1066 वोट डाले गए। इस हिसाब से सुबह 10 बजे तक 3.32 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। इस बीच मुरादाबाद ब्लॉक पर बने बूथ पर मुरादाबाद सदर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख मनीष सिंह और सपा महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए।

सपा और बीजेपी ने एक-दूसरे पर लगाया बूथ कब्जाने का आरोप

इस दौरान दोनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई, जिसकी वजह से हंगामा हो गया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि ब्लॉक प्रमुख ने बूथ पर कब्जा कर लिया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी पर बूथ कब्जाने का आरोप लगा रहे थे। इसी बात को लेकर जमकर हंगामा हुआ।

Also Read: रामचरित मानस विवाद: स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरे पूर्व DGP सुलखान सिंह, बोले- हिंदू समाज के प्रदूषित ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी

सूचना मिलने पर एडीएम सिटी आलोक वर्मा और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया सीओ सिविल लाइंस अनूप सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों को वहां से हटा दिया। इसके बाद मतदान प्रकिया आगे बढ़ सकी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मतदान शांति पूर्ण चल रहा है। दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। उन्हें समझाकर मामला शांत करा दिया गया है। कहासुनी हो गई थी। उन्हें समझाकर मामला शांत करा दिया गया है।

बरेली में दारोगा से भिड़े बीजेपी नेता

वहीं, बरेली जनपद में मतदान के दौरान तहसील सदर में एक बीजेपी नेता मोबाइल फोन लेकर वहां बात करते हुए आ गए। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने उन्हें रोक लिया। दारोगा के रोकने पर बीजेपी नेता भड़क गए और दारोगा से भिड़ गए। बीजेपी नेता ने कहा कि कहां पर तैनात हो दारोगा?

Also Read: रामचरित मानस विवाद: महंत राजू दास का ऐलान- सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को देंगे 21 लाख का इनाम

इस पर दारोगा ने बताया कि वह कोतवाली में तैनात हैं। इस दौरान खुद को भाजपा के इलेक्शन एजेंट बताते हुए दारोगा से कहा कि सही से नौकरी करना सीख लो। हमें नियम मत पढ़ाओ। अपने साहब से नौकरी करना सीखो। हमें मत सिखाओ। व्यवस्था बना कर सही से ड्यूटी करो। इतना कहते ही भाजपा नेता अपने साथी को फोन देकर पोलिंग बूथ पर चले गए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )