UP Nikay Chunav: लखनऊ में कल होगी वोटिंग, 770 मतदान केंद्रों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 20 हजार पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 4 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर के 770 मतदान केंद्रों पर करीब 20 हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी की कंपनी तैनात रहेगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसी कैमरे की निगरानी में मतदान होगा।

ड्रोन कैमरों से की जाएगी निगरानी

मतदान केंद्रों के आसपास रहने वाले लोगों के घरों की छतों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इन घरों में मतदान के दिन बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। सके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मी और खुफिया विभाग के लोग मतदान केंद्र के आस पास जनता के बीच घूमते रहेंगे।

Also Read: Nikay Chunav: झांसी में बोले CM योगी, गरीब-शरीफ को छेड़ना नहीं, माफिया को छोड़ना नहीं

मंगलवार को पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने पुलिस लाइन में मातहतों को सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति पूर्ण ढंग से चुनाव कराने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस उपायुक्त विधानसभा/प्रभारी चुनाव सेल विश्वजीत श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स और अफसर

जानकारी के अनुसार, 10 डीसीपी, 11 एडीसीपी, 23 एसीपी, 178 इंस्पेक्टर, 1371 दरोगा, 350 ट्रेनी दरोगा, और एक कंपनी बीएसएफ, पांच कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। 9225 सिपाही, 5498 होमगार्ड, मतदान के दौरान गश्त करने के लिए 94 क्यूआरटी, 23 एसीपी मोबाइल, 11 एडीसीपी मोबाइल, 10 डीसीपी मोबाइल। इसके अलावा 133 मजिस्ट्रेट, 35 जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सुपर नोडल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।

Also Read: ‘…जो जस करहि सो तस फल चाखा’, प्रयागराज में बोले सीएम योगी

पुलिस कमिश्नर ने कहा सभी थानाप्रभारी, एसीपी व अन्य पुलिस कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान से 24 घंटे पहले सक्रिय रहें। डीसीपी और एडीसीपी भी क्षेत्र का पर्वेक्षण करते रहें। अगर को अराजकतत्व किसी भी प्रकार से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसे हिरासत में ले लें। मतदाताओं को धमाकने वाले अथवा असलहों का प्रदर्शन करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करें। मतदाताओं को पूरी तरह से सुरक्षा दें। शत फीसद मतदान कराएं।

मतदान केंद्रों का विवरण

कुल मतदान केंद्र : 770
संवेदनशील केंद्र : 114
अतिसंवेदनशील : 145
अतिसंवेदनशील प्लस : 75

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )