UP में कानून-व्यवस्था और होगी मजबूत, पुलिस विभाग को मिले 74 नए दारोगा

आज उत्तर प्रदेश पुलिस को 74 नए दरोगा मिल गए हैं। मुरादाबाद जिले में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी की डीआइजी पूनम श्रीवास्तव ने परेड की सलामी ली। गोरखपुर के दिग्विजय सिंह को सर्वांग सर्वोत्तम घोषित किया गया। इस पासिंग आउट परेड को बेहद ही साधारण तरीके से आयोजित किया गया था। इसकी वजह कोविड प्रोटोकॉल बताया जा रहा है।


परेड में नहीं आए दरोगा के परिजन

जानकारी के मुताबिक, पूरे एक साल की ट्रेनिंग के बाद शनिवार को दारोगाओं की पासिंग आउट परेड हुई। दारोगाओं को साइबर अपराध नियंत्रण, दंगा नियंत्रण, शस्त्र प्रशिक्षण, कानून व्यवस्था के साथ शारीरिक दक्षता के विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शनिवार को सभी को शपथ दिलाई गई। पास आउट हुए दारोगाओं के परिवार वालों को भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया।


डीआईजी ने दिलाई शपथ

इसके साथ ही डा. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी की डीआइजी व पीटीएस की प्रभारी पूनम श्रीवास्तव ने प्रशिक्षु दारोगाओं को शपथ दिलाई। इस दौरान इनडोर और आउट डोर में बेहतर अंक हासिल करने वाले प्रशिक्षु दारोगाओं को सम्मानित किया गया। गोरखपुर के दिग्विजय सिंह को सर्वांग सर्वोत्तम की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह आरपीएफ में सिपाही के पद पर तैनात थे।


Also read: देवरिया: SP के सामने बिना मास्क और हेलमेट के फर्राटा भरते निकल गया सिपाही, कटा चालान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )