UP TET 2020: 7 मार्च को टीईटी परीक्षा कराने की तैयारी!, ये है पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (UP TET 2020) का आयोजन 7 मार्च को प्रस्तावित है. शासन से इसकी अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से यूपी टीईटी 2020 परीक्षा का संशोधित प्रस्ताव एक बार फिर शासन को भेज दिया गया है. इसके पहले फरवरी 2021 के अंत में परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन शासन से अनुमति मिलने में देर होने से अब 7 मार्च 2021 की तिथि प्रस्तावित की गई है.


यूपी टीईटी की परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं, लेकिन शासन से अनुमति मिलते ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया में एक माह तक का समय लग सकता है. इसके बाद केंद्र निर्धारण होगा और परीक्षा कराई जाएगी.


सूत्रों का कहना है कि UPTET 2020 की परीक्षा के लिए प्रस्तावित तारीख 7 मार्च  के लिए शासन से 10-15 दिन में अनुमति मिल गई तो ठीक है अन्यथा यह परीक्षा पंचायत चुनाव के बाद कराई जा सकेगी. सूत्रों के मुताबिक़ परीक्षा संस्था ने परीक्षको आयोजित कराने की अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एनआईसी के अफसरों से वार्ता भी हो चुकी है. सूत्रों का कहना है कि  शासन की अनुमति मिलने के तुरंत बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस प्रक्रिया में करीब एक महीने का समय लगेगा. उसके बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते हुए परीक्षा कराई जाएगी.


बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल टीईटी परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. सीटीईटी की तारीखें फाइनल होने के बाद राज्य सरकार ने भी नवंबर मध्य में टीईटी के लिए अनुमति दे दी थी. 2020 की टीईटी में 10 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है.


Also Read: यूपी: MBBS और BDS छात्रों को योगी सरकार का तोहफा, हर महीने मिलेंगे 12 हजार रुपये


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )