UP को जल्द मिलेगा नया DGP, केंद्र सरकार को चयन का प्रस्ताव भेजने की चल रही तैयारी

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में जल्द ही कुछ और फेरबदल करने की तैयारी चल रही है। कई सीनियर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर के साथ ही जिलों के एसपी/एसएसपी भी बदले जा सकते हैं। जोन और रेंज स्तर पर बदलाव के बाद जिलों में तैनात अधिकारियों के रिपोर्ट कार्ड देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में स्थायी डीजीपी के चयन (Selection of Permanent DGP) का प्रस्ताव भी जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी व कार्यवाहक डीजीपी डा.डीएस चौहान का इसी माह सेवाकाल पूरा हो रहा है। प्रदेश के स्थायी डीजीपी के चयन के लिए योगी सरकार ने सितंबर, 2022 में एक प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजा था, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिल सकी थी।

Also Read: नोएडा: महिला दारोगा पर बिगड़ी ‘रंगीन मिजाज’ SHO की नीयत, अपने साथ ड्यूटी लगवाकर की ‘गंदी बात’, CP ने बैठाई जांच

इसके बाद नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंगलवार को दिल्ली में हुई मुलाकात को पुलिस विभाग में नए डीजीपी के चयन से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

बता दें कि योगी सरकार ने 11 मई, 2022 को पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल को पद से हटा दिया था। इसके बाद डीजी इंटेलीजेंस व विजिलेंस डा.डीएस चाैहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )