फिरोजाबाद : रात्रि गश्त को निकले दारोगा को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, महिलाओं ने लगाए आरोप

 

उत्तर प्रदेश में लगातार पुलिसकर्मियों के ऊपर होने वाले हमलों में कमी होती नजर नहीं आ रही। मामला फिरोजाबाद का है, जहां जिले बिना वर्दी में रात्रि गश्त करने गए चौकी इंचार्ज की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। यहां तक कि उनकी गाड़ी की चाबी तक छीन ली। चौकी इंचार्ज गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक इस प्रकरण को लेकर किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र के कायथा चौकी का है। चौकी पर तैनात सोमेल राठी बुधवार रात्रि गश्त करने गए थे। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव की ही एक महिला अपने बेटे के साथ प्लाट पर सोने के लिए जा रही थी, तभी चौकी इंचार्ज ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर दी और महिला को भी पीटा, जिसमें महिला को चोट आई हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और उन्होंने चौकी इंचार्ज को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।

महिला ने लगाया दारोगा पर इल्जाम

चौकी इंचार्ज ने शराब के नशे में उसके साथ अभद्रता की और मारपीट की है, जिसमें उसके चोटें आई हैं। चौकी इंचार्ज की पिटाई की सूचना पर थाना नारखी पुलिस और सीओ अभिषेक श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम पर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक इस प्रकरण को लेकर किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

Also read: कोरोना की चपेट में UP Police के 500 से अधिक जवान, DGP ने जारी किए निर्देश 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )