Christmas 2021: आखिर 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस-डे, ये है वजह

दिसंबर के महीने में दुनियाभर के लोग क्रिसमस डे (Christmas Day) को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. दिसंबर के महीने से ही क्रिसमस-डे की तैयारी पूरी दुनिया में शुरू हो जाती है. खासकर यह त्यौहार ईसाईयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन एक-दूसरे को केक काटकर, गिफ्त देकर बधाई देते है. इस पर्व को लोग 24 दिसंबर की रात से ही हैप्पी क्रिसमस और मैरी क्रिसमस की बधाइयों देने लगते हैं. अन्य धर्म के लोग भी इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाते हैं. चलिए आपको बताते हैं आखिर क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है.

मान्यताओं के अनुसार, बाइबल के लिखा है कि जीसस ईश्वर की संतान है, जिसने पृथ्वी पर प्यार और सद्भावना का संदेश दिया था. शांति के मसीहा ईसा के जन्म की तारीख को लेकर वैसे तो कोई माणिक स्रोत नहीं है यहां तक कि बाइबल में भी उनके जन्म का कोई जिक्र नहीं मिलता। इतिहास पर नजर डालें तो कुछ जगह उल्लेख मिलता है कि 7 से 2 ई. पूर्व के बीच जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था. आज भी इनके जन्मतिथि से संबंधित कई सवाल मौजूद हैं. लेकिन परंपरागत रूप से रोमन के पहले ईसाई सम्राट कॉन्सटेंटाइन के समय इस तिथि को मान्यता मिली.

पहले नहीं थी कोई तिथि ईसा के जन्मदिन 25 दिसंबर होने की बात को लोकप्रिय बनाने वाले व्यक्ति थे पोप सेक्स्तुस जूलियस अफ्रिकानुस. इन्होंने 221 ई. में ईसाई क्रोनोग्राफी में इस तिथि का जिक्र किया था. इससे पहले क्रिसमस मनाने की कोई निश्चित तिथि नहीं थी. उसी समय से 25 दिसंबर को जीसस क्राइस्ट का जन्मदिवस मनाया जाने लगा, जो क्रिसमस डे के नाम से प्रसिद्ध है. जीसस को लेकर है एक प्रचलित कथाईसाई धर्म में जीसस क्राइस्ट का जन्मदिवस को लेकर एक रोचक कथा प्रचलित है.

यह भी कहा जाता है कि, ईश्वर ने अपने दूत गैब्रिएल को मरियम नाम की महिला के पास भेजा ताकि उनके गर्भ से जीसस का जन्म हो सके. गैब्रिएल ने मरियम को बताया कि जन्म लेने वाले बच्चे का नाम जीसस क्राइस्ट होगा और वह ऐसा राजा बनेगा जिसके साम्राज्य की कोई सीमा नहीं होगी. जिस समय मरियम की जीसस के जन्म की जानकारी मिली थी, उस समय वह अविवाहित थीं. कुछ समय बाद मरियम की शादी जोसफ नाम के युवक से हुई थी. मरियम और जोसेफ नाजरथ नामक जगह पर रहते थे, जो इजराइल के एक शहर का नाम है. जीसस का जन्म उस वक्त हुआ इस शहर पर रोमन का साम्राज्य था.

Also Read: Christmas 2020: प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है क्रिसमस, जानिए क्यों हैं मनाते

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )