विश्व कैंसर दिवस: शरीर में घुसकर कैंसर का पता लगाएगी यह जादुई गोली, जरुरत पड़ने पर बदलेगी आकार

आज पूरा विश्व कैंसर दिवस मना रहा है, और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए जागरूक कर रहा है. आज लोगों को यह समझना होगा की यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है, और इससे लड़ने का बेहतर उपाय इसके बारे में पूरी जानकारी रखना है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का आसानी से पता लगाने और इसके बेहतर इलाज के लिए वैज्ञानिकों ने अपने प्रयासों में कोई कसार छोड़ी हो. और इसी उन्हें एक नई कामयाबी मिली है. वैज्ञानिकों ने एक ऐसी छोटी गोली दवा बनाई है जो शरीर के अंदर जाकर कैंसर का पता लगाएगी. साथ ही यह गोली शरीर के अंग के अनुसार अपना आकार भी बदल सकती हैं.


Also Read: रिसर्च में खुलासा इन चीजों के सेवन से हो जाते हैं पुरुष नपुंसक


टेनिस बॉल जितना हो सकता है आकार

वैज्ञानिकों ने इस बार जो गोली बनाई है वह शरीर के अंदर जाकर जरूरत के अनुसार अपना आकार बदल लेगी. एमआईटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि सिर्फ 15 मिनट में या अपने वास्तविक आकार के 100 गुना तक बढ़ सकती हैं. इसका अधिकतम आकार टेनिस बॉल के बराबर तक जा सकता है.


Also Read: FSSAI ने किया चौकाने वाला खुलासा, वेजिटेरियन का लेबल चिपका धड़ल्ले से बेचे जा रहे नॉन वेजिटेरियन पदार्थ


पानी और रसायन का नहीं होगा असर

शोधकर्ताओं के मुताबिक इस गोली को ऐसे कई तत्वों से मिला कर बनाया गया है जिस पर पानी रसायन (मैकेनिकल) और गैस होने पर ली जाने वाली दवाओं का असर नहीं होगा. इसकी वजह से यह घुलेगी नहीं. इसमें दो तरह के हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया गया है, जो पॉलीमर कमिश्नर मिश्रण और पानी से बने हैं.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )