ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले को लेकर हरियाणा की खट्टर सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
ओवैसी ने कहा कि ‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह हमेशा रहेगा। ऐसा करके हम उन्हें क्या संदेश दे रहे हैं? उन्होंने क्या गुनाह किया है? उनपर हमले करने वाले कौन लोग थे? लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने की जगह सरकार सिर्फ अपनी विचारधारा को थोप रही है।’
बता दें कि हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट हुई है। कश्मीरी छात्रों ने बताया कि शुक्रवार की नमाज अदा करके वापस आते समय कुछ लोगों ने उनपर हमला किया गया इस घटना में रेहान नाम के छात्र को गंभीर चोटें आई हैं।
हालांकि हरियाणा पुलिस के मुताबिक यह पूरा मामला दो छात्र गुटों के बीच मारपीट का है। इस मामले की जांच के लिए आईजी रेवाड़ी को भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले की पूरी तफ्तीश के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।