Mahakumbh 2025: सीएम योगी का दावा, मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को होने वाली मौनी अमावस्या के मौके पर संगम स्नान के लिए तैयारियों को और बेहतर बनाने का आदेश दिया है। उनके मुताबिक, इस दिन 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की संभावना है, इसलिए व्यवस्थाओं में सुधार जरूरी है।

8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना

मुख्यमंत्री ने शासन के सीनियर अधिकारियों के साथ एक बैठक में बताया कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दौरान 6 करोड़ से ज्यादा लोग त्रिवेणी स्नान के लिए आए थे। अब 29 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या स्नान के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उम्मीद है।

Also Read – Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana: क्या आपको मिलेगी पेंशन? जानें नियम और शर्तें
परिवहन व्यवस्था पर दिया गया जोर

मुख्यमंत्री ने रेलवे से कहा है कि वे महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का सही समय पर संचालन सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के हिसाब से ट्रेनें बढ़ाई जाएं। इसके अलावा, मोबाइल नेटवर्क को भी और बेहतर बनाने की जरूरत बताई, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन लगातार जारी रखने पर भी जोर दिया गया है।

Also Read – प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होंगे आईएएस अनुराग श्रीवास्तव

सुविधाओं की आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित किया गया

साथ ही, उन्होंने शौचालयों की सफाई, घाटों पर बेरिकेटिंग, 24 घंटे बिजली और पानी की सप्लाई जैसी सुविधाओं को ध्यान में रखने की बात की। इस बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस प्रमुख, नगर विकास सचिव समेत कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे।

 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)