7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे तोहफे, अगले हफ्ते से जारी होंगे नए नोटिफिकेशन

7th Pay Commission पर जारी घमासान में अब सरकारी कर्मचारियों अच्छी खबर यह है की, केंद्र सरकार जल्द ही इन्हे बड़ी राहत देते हुए नोटिफिकेशन जारी कर न्यू पेंशन स्कीम के नए फीचर्स सामने ला सकती है. हालांकि पहले भी इस बारे में घोषणा कर चुकी है कि न्यू पेशन स्कीम में कुछ सुधार किए जाएंगे. इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए इंडियन पब्लिक सर्विस इम्पलाइज फेडरेशन के अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने बताया कि, ‘सरकार ने पेंशन स्कीम का नाम नहीं बदला है. अभी भी नाम न्यू पेशन स्कीम ही रखा गया है. इस स्कीम में केवल कुछ सुधार किए गए हैं.’


आयकर सीमा बढ़ाने की है मांग

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, नए बदलाव के बाद न्यू पेंशन स्कीम के तहत अब नौकरी के आखिरी वेतन के 50 प्रतिशत से ज्यादा पेंशन रिटायरमेंट पर दी जाएगी. हालांकि इसके तहत एक बदलाव ये भी किया गया है कि तीन साल में एक बार एनपीएस से कुछ पैसा अलग-अलग जरूरतों जैसे बच्चों की शादी– पढ़ाई और मकान बनवाने के लिए निकाल सकते हैं. नए बदलाव में सरकार ने अस्पताल सुविधा और मृतक आश्रित को पेंशन जैसे फीचर्स को भी जोड़े हैं साथ ही इसके लागू होने के बाद कर्मचारी पहले टीयर 2 खाते से केवल 40 प्रतिशत पैसा ही निकाल पाते थे जो अब बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है.


गौरतलब है की कर्मचारी काफी समय से नई पेंशन योजना के अंर्तगत सरकार से मांग कर रहे हैं कि, सरकारी संस्थानों में ठेके या संविदा पर काम कर रहे कर्मियों को न्यूनतम वेतन देना तय किया जाए. इसके अलावा जिन्हें भी अभी तक सातवें वेतन आयोग का फायदा नहीं मिला है उन्हें भी अब इसका फायदा दिया जाए. साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि, आयकर सीमा को कम से कम 7 लाख तक बढ़ाया जाए. वहीं कुछ नाखुश कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को वापस लागू किया जाए. क्योंकी नई नई पेंशन योजना से उन्हें कोई लाभ मिलता नहीं दिख रहा. इस मामले पर इंडियन पब्लिक सर्विस इम्पलाइज फेडरेशन ने कहा था कि सरकार ने अगले सप्ताह तक बदलावों को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने की बात कही है. यदि इस महीने के अंत तक कर्मिचारियों की मांगों पर सरकार का कोई सकारात्मक कदम नहीं दिखा तो देश भर के कर्मचारी जनवरी के अंत से एक आंदोलन की शुरूआत करेंगे.


Also Read: यूपी: योगी सरकार में ताबड़तोड़ पुलिस एनकाउंटर के दिखे नतीजे, घटा अपराध का ग्राफ


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )