बॉलीवुड: 2003 में फिल्म ‘ख्वाहिश’ (Khwahish) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली मल्लिका शेरावत ने बोल्ड सीन प्ले कर बॉलीवुड में सनसनी मचा दिया था। इस फिल्म में 17 किसिंग सीन दिए थे। जिसके बाद से मल्लिका को लोग इंड्रस्टी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस के नाम से जानने लगे थे। पर, उनकी लाइफ के भी ऐसे किस्से हैं, जिसकी वजह से उन्होंने कई बड़े रोल गंवाए हैं। दरअसल, एक इंटरव्यू हैं मल्लिका ने खुलासा किया था कि ऑफस्क्रीन इंटिमेट न होने के वजह से उन्हें कई लोगों ने रिजेक्ट किया था।
इंटरव्यू में कहा ये
जानकारी के मुताबिक, पीटीआई को सन 2018 में दिए एक इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत ने बताया था कि उनकी ऑन स्क्रीन इमेज की वजह से बहुत सारे को-स्टार को ये गलतफहमी हो गई थी कि रियल लाइफ में भी मल्लिका बेहद बोल्ड हैं। मल्लिका ने बताया था कि कई रोल इन्हें सिर्फ इसलिए गंवाने पड़ गए थे क्योंकि उन्होंने ऑफ कैमरा अंतरंग होने से इनकार कर दिया था। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें खुद पर गर्व है कि कभी भी फिल्म में रोल पाने के लिए कॉम्प्रोमाइज नहीं किया।
आगे कहा ये
मल्लिका शेरावत ने पीटीआई को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था कि ‘मुझे लेकर लोगों के मन में अलग-अलग तरह की सोच थी। अगर आप शॉर्ट स्कर्ट पहनते हैं, स्क्रीन पर किसिंग सीन देते हैं तो पुरुष लिबर्टी लेने की सोचता है। मेरे साथ भी यही हुआ। मैं कई प्रोजेक्ट से सिर्फ इस वजह से बाहर कर दी गई क्योंकि हीरो का कहना था कि तुम मेरे साथ अंतरंग क्यों नहीं हो सकती ? जब तुम ऑन स्क्रीन कर सकती हो तो प्राइवेट में करने में क्या दिक्कत है ? हमारे सोसाइटी की समस्या ही यही है’
Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )