अनुराग कश्यप की फिल्म ‘Bad Girl’ के टीज़र पर विवाद, ब्राह्मण लड़की की कहानी पर उठा सवाल

Entertainment Desk: अनुराग कश्यप और वेत्रिमारन द्वारा प्रस्तुत तमिल फिल्म Bad Girl का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया। फिल्म की कहानी एक ब्राह्मण परिवार की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने लिए सही साथी की तलाश कर रही है। लेकिन उसकी पसंद और डेटिंग के फैसलों को लेकर समाज और परिवार के बीच टकराव होता है।

टीज़र को हटाने की मांग क्यों उठी?

फिल्ममेकर मोहन जी क्षत्रियन ने इस फिल्म के कॉन्सेप्ट पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि ब्राह्मण लड़की की निजी ज़िंदगी को स्क्रीन पर दिखाना अब कोई नया और क्रांतिकारी विचार नहीं रह गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म के माध्यम से ब्राह्मण माता-पिता की छवि को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। उनका कहना है कि इस तरह की कहानियों में बार-बार ब्राह्मण परिवारों को ही निशाना बनाया जाता है, जो उचित नहीं है।

Also Read – लखनऊ: कंज्यूमर कोर्ट ने सनी लियोन के ‘चिका लोका’ बार-रेस्तरां के निर्माण और संचालन पर लगाई रोक, बताई ये वजह

फिल्म की टीम पर तंज

मोहन जी क्षत्रियन ने अनुराग कश्यप और वेत्रिमारन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपनी जाति के लोगों की कहानियां इस तरह दिखाने की हिम्मत करनी चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि ब्राह्मण माता-पिता को कोसने का ट्रेंड अब पुराना हो चुका है और इसे बंद किया जाना चाहिए।

एक्ट्रेस शांति प्रिया का करारा जवाब

इस विवाद के बाद, अभिनेत्री शांति प्रिया ने अनुराग कश्यप का समर्थन किया और फिल्म को लेकर दिए गए बयानों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सिनेमा समाज का आईना होता है और इसके माध्यम से रिश्तों और सामाजिक मुद्दों को उजागर करना जरूरी है। उन्होंने लिखा, “फिल्में किसी एक समुदाय को निशाना बनाने के लिए नहीं बनाई जातीं, बल्कि उनका उद्देश्य समाज में मौजूद स्टीरियोटाइप को तोड़ना और अनदेखी कहानियों को सामने लाना होता है।”

Also Read – ‘कई लोगों की जान जाते देखी…’, महाकुंभ भगदड़ के मंजर के याद कर रोने लगीं इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल

फिल्म के पीछे की सोच

फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशन वर्षा भरत द्वारा किया गया है, और इसमें अंजलि शिवरामन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अनुराग कश्यप और वेत्रिमारन इससे पहले भी सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। Bad Girl भी एक ऐसी ही कहानी को दर्शाती है, जो समाज के बने-बनाए नियमों को चुनौती देती है।

फिल्म को लेकर आगे क्या होगा?

फिल्म के टीज़र पर विवाद के बावजूद, इसकी टीम ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म की रिलीज़ पर भी यही बहस जारी रहेगी या फिर दर्शकों को यह कहानी पसंद आएगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.