नरेश अग्रवाल बोले- 24 मई को गठबंधन तोड़ देंगी मायावती, फिर बंदरों की तरह चौराहों पर घूमेंगे अखिलेश

लोकसभा चुनाव में राजनेताओं की ओर से बयानबाजियों का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के गठबंधन पर शनिवार को जमकर हमला किया. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि 23 मई को काउंटिंग के बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती खुद अखिलेश यादव का साथ छोड़ देंगी और बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव चौराहों पर बंदरों की तरह घूमेंगे.


नरेश अग्रवाल ने कहा कि 23 मई को काउंटिंग होगी (लोकसभा चुनाव) और 24 को मायावती (बीएसपी अध्यक्ष) कहेंगी कि मैं गठबंधन तोड़ती हूं, मुसलमान और अहीर ने हमको धोखा दिया. अखिलेश चौराहे पर बंदरों की तरह घूमेगा, चौराहे पर दौड़ता दिखाई देगा.


गठबंधन को इस तरह का यह बयान पहली बार सामने आया है. नरेश अग्रवाल ने न सिर्फ मायावती पर गठबंधन तोड़ने का इल्जाम लगाया है, बल्कि अखिलेश यादव के लिए विवादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया है. हालांकि, गठबंधन को लेकर दूसरे किस्म के दावे भी गठबंधन विरोधी नेता करते रहे हैं.


11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के दौरान बिजनौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर आरोप लगाया था कि वह चुनाव के बाद बीजेपी के साथ चली जाएंगी. खासकर मुस्लिम समुदाय को ध्यान में रखते हुए इस तरह की बयानबाजी नेताओं द्वारा यूपी की सियासत में की जा रही है. अब बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने मायावती द्वारा  गठबंधन तोड़ने की बात कहकर इस चर्चा को और हवा दे दी है.


बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी का गठबंधन हुआ हैं जिसके मुताबिक 38 सीटों पर बीएसपी, 37 सीटों पर एसपी तथा 3 सीटें रालोद को दी गयी हैं.



Also Read: जया प्रदा ने मुलायम पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- पूरे रामपुर में फैलाई गयी मेरी अश्लील फोटो