मेरठ पुलिस ने उठाया जरूरतमंदों का पेट भरने का जिम्मा, बस एक कॉल पर घर खाना पहुंचा रहे पुलिसकर्मी

कोरोना महामारी के इस दौर में यूपी पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा में डटे हुए हैं। फिर चाहे लोगों तक मदद पहुंचाना हो या उन्हें किसी चीज की जरूरत हो, पुलिसकर्मी हर काम कर रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी सीनियर अफसरों की बढ़ जाती है क्योंकि उन्हें जनता के साथ साथ अपने अधीनस्थों का ध्यान भी रखना होता है। इस जिम्मेदारी को एसएसपी अजय साहनी बखूभी निभा रहे है। वो अपने विभाग के साथ साथ जनता की सहूलियत का भी ध्यान रख रहे हैं। दरअसल, मेरठ में एसएसपी अजय साहनी ने एक मुहीम शुरू की है, जिसके अंतर्गत अब किसी को भी भूखा नही रहना पड़ेगा। एसएसपी ने ये ऐलान किया है कि अगर किसी के पास खाने की समस्या हो तो वो बेधड़क 112 डायल कर सकता है।


एसएसपी ने बताया ये

जानकारी के मुताबिक, कोरोना महामारी के दौरान सभी जगह आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है, यही वजह है कि लोगों को खाने की काफी दिक्कत हो रही है। इसी के चलते एसएसपी अजय साहनी ने एक अभियान की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा है कि अगर किसी को भी भोजन की ज़रुरत है तो वह परेशान न हो सिर्फ 112 डायल करे। जिसके बाद हर ज़रूरतमंद तक भोजन पहुंचा दिया जाएगा। उनका यह भी कहना है की ‘हमारा प्रयास है कि कोई भी ज़रूरतमंद बिना भोजन के ना रहे, उसे समय-समय पर भोजन मिलता रहे।’


मेरठ पुलिस के इस सराहनीय कार्य की चारो ओर प्रशंसा हो रही है।  और हो भी क्यों न, यह काम इतना सराहनीय है ऐसे समय में मेरठ पुलिस का प्रवासी कागारों और ज़रूरतमंदों के लिएर सोचना वाकई काबिले तारीफ़ है। पिछले साल कोरोना संक्रमण के दौरान भी मेरठ पुलिस ने इसी तरह की पहल की थी। उस समय मेरठ के सदर बाजार पुलिस ने थाने में रसोई चलाई थी। वहीं नौचंदी थाने की महिला कांस्टेबल ड्यूटी के बाद भी लोगों के लिए खाना बनाती थी, चूंकि काम करने वाला कोई नहीं था।


अभी दो जगह बन रहा खाना

हालांकि अभी मेरठ पुलिस ने दिल्ली रोड पर होटल ली-ग्रांड और बेगमपुल पर प्रवासी मजदूरों, कामगारों और गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था शुरू की है। सुबह और शाम को यहां पर लोगों के लिए खाना पुलिस की ओर से दिया जा रहा है। फिलहाल अभी ये रसोई सिर्फ दो जगह काम कर रही है लेकिन जल्द इसे बढ़ाया जाएगा। इस काम में स्थानीय लोग भी राशन देकर मदद कर रहे हैं। लोगों से अपील भी है कि अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंदों को खाना पहुंचाए।


Also read: UP: चर्चा में मेरठ पुलिस की रसोई, जरूरतमंदों के लिए दो वक्त का खाना, हो रही सराहना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )