Koo एप ने तय समय से पहले ही एक्सेप्ट कर लीं सरकार की सभी गाइडलाइंस, Twitter-Facebook कर रहे विचार

टेक्नोलॉजी: भारतीय एप Koo जब से लॉन्च हुआ है वो ट्विटर की कड़ी टक्कर दे रहा है। वहीं अब उसने सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT Ministry) की ओर से तय की गई 25 मई 2021 की समयसीमा से पहले ही नए मध्यस्थ दिशानिर्देशों के तहत सभी जरूरतों को पूरा कर लिया है। वहीं ट्विटर और फेसबुक ने गाइडलाइंस जारी करने के लिए सरकार से कुछ समय मांगा है। ताकि वो इस मामले में विचार कर सकें।


एप ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, Koo एप के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण के मुताबिक, केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से 25 फरवरी 2021 को प्रकाशित नए सोशल मीडिया दिशानिर्देशों का अनुपालन स्पष्ट रूप से दिखाता है कि भारतीय सोशल मीडिया प्लेयर्स का देश में फलना-फूलना क्यों महत्वपूर्ण है। कू की प्राइवेसी पॉलिसी, इस्‍तेमाल की शर्तें और कम्‍युनिटी गाइडलाइंस से स्‍पष्‍ट होता है कि बाकी बड़े सोशल मीडिया इंटरमीडियरीज की ही तरह उसने भी सभी नियम लागू किए हैं।


इसके साथ ही कू ने मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी के जरिये शिकायत निवारण तंत्र की व्‍यवस्‍था भी लागू की है। कंपनी ने बताया कि हमारे पास नए दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए 3 महीने का समय था। ऐसे में हमने कैंडिडेट्स का इंटरव्‍यू लिया और अपनी टीम में से ही अनुभवी सहयोगियों की पहचान कर उन्‍हें जिम्‍मदारियां दीं। वे पहले से ही हमारी मौजूद प्रणालियों से परिचित हैं। वे भविष्‍य की योजनाओं को लागू करने के लिए सबसे बेहतर व्‍यक्ति साबित होंगे।


ट्विटर फेसबुक ने मांगा समय

इस गाइडलाइन की डेडलाइन खत्म होने से पहले सोशल मीडिया जाएंट फेसबुक ने अपने बयान में कहा है कि वह सरकार की नई गाइडलाइन का सम्मान करती है और इसे लागू करने को लेकर कार्यरत है। फेसबुक ने ये भी कहा है कि नई गाइडलाइन को लागू करने को लेकर उसकी सरकार के साथ चर्चा भी चल रही है। दूसरी तरफ माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने भारत सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन को लागू करने के लिए छह महीने का समय मांगा है।


सरकार ने जारी की थी ये गाइडलाइंस

सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भारत में नोडल ऑफिसर, रेसिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर अप्वाइंट करना होगा, जो भारत में होगा। इस ऑफिसर को 15 दिनों के अंदर OTT कंटेंट के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों का निपटारा करना होगा। इसके अलावा नई गाइडलाइन के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एक मंथली रिपोर्ट जारी करनी होगी, जिसमें शिकायतों और उनके निपटारे की जानकारी देनी होगी। यही नहीं किन पोस्ट और कंटेंट को हटाया गया और इसकी क्या वजह थी, इसके बारे में भी बताना होगा।


Also read: अब आपको भी मिल सकता है Twitter पर Blue Tick, ऐसे करें अप्लाई


Also Read: अब आरोग्य सेतु एप पर मिलेगी प्लाज्मा डोनर की लिस्ट, नया अपडेट लाने की तैयारी शुरू


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )