बस्ती: जागरण में मंच पर पहुंची 2 मुस्लिम बहनें, दुर्गा प्रतिमा पर फेंका काला कपड़ा, भरे दरबार में लगाए इस्लामिक और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी बाजार में सोमवार की देर रात सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित देवी जागरण के दौरान 2 सगी मुस्लिम बहनें एक युवक के साथ मंच पर पहुंच गईं। इस दौरान एक बहन ने दुर्गा प्रतिमा (Durga Idol) पर जबकि दूसरी ने भजन गायक पर काला कपड़ा (Black Cloth) फेंक दिया। इस दौरान तीनों ने गायक से माइक छीन लिया और इस्लाम जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।

ग्रामीणों ने जाम लगाकर की कार्रवाई की मांग

ऐसे में आयोजकों ने किसी तरह तीनों को मंच से हटाया और घटना की जानकारी चौरी कस्बे में बने अस्थाई पुलिस बूथ पर दी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में रात में कोई कार्रवाई नहीं की। उधर, घटना की जानकारी होने पर मंगलवार की सुबह से चौरी बाजार और आसपास के ग्रामीण एकजुट होने लगे।

Also Read: ‘श्रीराम और कृष्ण आज होते तो मैं उन्हें जेल भेज देता’, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की अमर्यादित टिप्पणी, FIR दर्ज

इसके बाद चौरी बाजार में मसकनवा सिकंदरपुर मार्ग पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। सूत्रों ने बताया कि सुबह 7 बजे से 11 बजे तक जाम लगा रहा। इस बीच एसओ परशुरामपुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे।

ग्रामीणों का कहना है कि घटना के दौरान मुस्लिम समुदाय के करीब आधा दर्जन लोग पंडाल के आसपास खड़े रहे, लेकिन किसी ने भी युवती को रोकने की कोशिश नहीं की। फिलहाल, बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी दोनों बहनों को हिरासत में ले लिया है, जबकि उनके साथ आया युवक फरार हो गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )