चाकू की नोक पर जबरन शादी का प्रयास, हिंदू महासंघ ने युवती को कराया मुक्त

मुकेश कुमार, संवाददाता बस्ती। शहर में एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू लड़की को डरा-धमकाकर जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की सूचना पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर युवती को छुड़ाया।

ब्लैकमेल कर शादी का दबाव
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और शादी के लिए मजबूर कर रहा था। लड़की ने जब इनकार किया तो युवक ने चाकू की नोक पर धमकाते हुए उसे शादी के लिए तैयार होने को कहा।

Also Read मेडिकोलीगल के नाम पर 570 रुपये मांगने का वीडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

परिजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया धरना
युवती के परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी (CO) मौके पर पहुंचीं और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Also Read गोरखपुर में 200 साल पुराने डीहबाबा मंदिर को शिफ्ट करने की तैयारी, श्रद्धालुओं में मिश्रित प्रतिक्रिया

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने युवती का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

आश्वासन के बाद धरना समाप्त
पुलिस के सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि पीड़िता को पूरी सुरक्षा दी जाएगी और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

Also Read गोरखपुर में पीएचडी छात्रा का खोया लैपटॉप यातायात पुलिस ने किया बरामद

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं