महाकुंभ में अदाणी ग्रुप और इस्कॉन की ‘महाप्रसाद सेवा’, लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा नि:शुल्क भोजन

अदाणी ग्रुप (Adani Group) और इस्कॉन (Iskcon) ने महाकुंभ (Mahakumbh) के दौरान ‘महाप्रसाद सेवा’ (Maha Prasad Seva) शुरू करने का ऐलान किया है, जो 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगी। इस सेवा के तहत, 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। सेवा के लिए मेला क्षेत्र और आसपास दो बड़े किचन बनाए गए हैं, और भोजन वितरण के लिए 40 स्थानों पर व्यवस्था की गई है। इस आयोजन में 2,500 वालंटियर अपनी सेवाएं देंगे।

गौतम अदाणी ने कही ये बात

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने इस पहल पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘महाकुंभ सेवा और परमार्थ की तपोभूमि है। हम इस्कॉन के साथ मिलकर मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराएंगे। सेवा ही राष्ट्रभक्ति और ईश्वर की पूजा का सर्वोच्च स्वरूप है।’ उन्होंने इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मुलाकात कर इस सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इसके अतिरिक्त, इस्कॉन महाकुंभ के दौरान गीता सार की 5 लाख प्रतियां श्रद्धालुओं के बीच वितरित करेगा। इसके साथ ही दिव्यांगों, बुजुर्गों और बच्चों के साथ आने वाली माताओं के लिए गोल्फ कार्ट जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। इस्कॉन के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी जी ने अदाणी ग्रुप की सामाजिक सेवा की सराहना करते हुए कहा कि गौतम अदाणी का निस्वार्थ सेवा भाव मानवता के लिए प्रेरणा है।

Also Read: लखनऊ: किडनी की बीमारी से जूझ रहे होनहार छात्र की मदद के लिए गौतम अदाणी ने बढ़ाया हाथ, उठाएंगे इलाज का पूरा खर्च

महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं, और अदाणी ग्रुप तथा इस्कॉन की यह पहल इस बार के आयोजन को और भी खास बनाएगी। यह सेवा न केवल श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि सेवा और समर्पण की मिसाल भी पेश करेगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )