महाकुंभ मेला 2025 (Mahakumb-2025) की शुरुआत अब बेहद करीब हैं, और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार व्यापक तैयारियां की गई हैं। इन्हीं खास इंतजामों में से एक है हेलीकॉप्टर सेवा, जो इस मेले का प्रमुख आकर्षण बन रही है। देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को संगम के अद्भुत नजारों का अनुभव कराने के लिए इस विशेष सेवा की शुरुआत की जा रही है। इस हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए श्रद्धालु मात्र 7 मिनट की उड़ान में आसमान से पूरे मेले और संगम का विहंगम दृश्य देख सकेंगे।
पवनहंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड ने दी सौगात
यह सेवा उन लोगों के लिए एक अनोखा अवसर है, जो महाकुंभ का अलग तरीके से आनंद लेना चाहते हैं। श्रद्धालुओं को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए जल्द ही किराया और बुकिंग प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशासन की यह पहल न केवल मेले को और अधिक रोमांचक बनाएगी, बल्कि श्रद्धालुओं के अनुभव को भी यादगार बनाएगी
Also Read – महाकुंभ में अदाणी ग्रुप और इस्कॉन की ‘महाप्रसाद सेवा’, लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा नि:शुल्क भोजन
महाकुंभ मेले 2025 में श्रद्धालुओं के लिए खास हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है, जिसके जरिए केवल 3 हजार रुपए में संगम के पवित्र दर्शन किए जा सकते हैं। यह सेवा पवनहंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड द्वारा 12 जनवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध होगी।
Also Read – जाने चाय के अधिक सेवन से हो सकती हैं कौन सी खतरनाक बीमारियां!
कैसे होगी बुकिंग?
पवनहंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड द्वारा बुकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए गए हैं, जिससे श्रद्धालु आसानी से अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं।इस सेवा के तहत श्रद्धालुओं को एक उड़ान में 7 मिनट तक आसमान में रहने का मौका मिलेगा। इस दौरान न केवल संगम का पवित्र नजारा दिखाया जाएगा, बल्कि अन्य धार्मिक स्थलों का भी दर्शन कराया जाएगा।हेलीकॉप्टर यात्रा के दौरान तीर्थयात्री और पर्यटक संगम के पास स्थित ‘टेंट सिटी,’ मेले की खूबसूरती और महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भी आनंद ले सकेंगे। पवित्र गंगा और यमुना के संगम का हवाई नजारा बेहद मंत्रमुग्ध करने वाला अनुभव होगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )