EDUCATION NEWS: 10 साल बाद फिर जारी होगा 1 साल वाला B.Ed ,जानें नियम और शर्तें

टीचिंग लाइन में करियर बनाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) कोर्स के लिए पहले जैसा लंबा कोर्स नहीं करना होगा। एक साल में ही बीएड कोर्स पूरा किया जा सकेगा, जैसा कि 10 साल पहले तक होता था। यह बदलाव नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) द्वारा मंजूरी प्राप्त एक नई योजना का हिस्सा है,जो जल्द ही लागू होने जा रही है।

उद्देश्य

यह योजना एक साल के बीएड कोर्स को फिर से शुरू करने की है, लेकिन इस बार कुछ नई शर्तों के साथ। खास बात यह है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पहले ही चार साल का ग्रैजुएशन कोर्स लागू किया जा चुका है। इसका उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाना और गुणवत्ता वाले शिक्षक तैयार करना है।

Also Read –  SBI (PO) आवेदन की बढ़ाई गई लास्ट डेट,जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन?

कौन कर सकता है कोर्स?

यह एक साल का बीएड कोर्स उन छात्रों के लिए उपलब्ध होगा, जिन्होंने या तो चार साल का ग्रैजुएशन कोर्स किया हो या फिर पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। इस तरह के छात्र बीएड कोर्स के लिए पात्र होंगे। इससे पहले छात्रों को बीएड करने के लिए कई सालों तक कोर्स पूरा करना पड़ता था, लेकिन अब यह एक साल में संभव हो सकेगा।

नए रेगुलेशंस-2025 की मंजूरी

एनसीटीई की हालिया बैठक में इस एक साल के बीएड कोर्स को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इसके अलावा, गवर्निंग बॉडी ने नए रेगुलेशंस-2025 को मंजूरी दी है, जो 2014 में बने पुराने रेगुलेशंस की जगह लेंगे। यह बदलाव शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए हैं।

Also Read – Sanchar Saathi Mobile App: धोखाधड़ी वाले फोन कॉल्स पर काबू पाने के लिए सरकार की बड़ी पहल

एनसीटीई के चेयरमैन के अनुसार

एनसीटीई के चेयरमैन प्रो. पंकज अरोड़ा ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि यह निर्णय शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए उठाए गए हैं, जिससे छात्रों को शिक्षक बनने का अवसर जल्दी मिल सके।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)