जहरीली शराब मौत मामले पर अखिलेश बोले- अगर गाय पालने के लिए शराब पीने को प्रोत्साहित किया जाएगा तो ऐसी ही घटनाएं होंगी

सहारनपुर के देवबंद और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यदि सरकार ही गौरक्षा के लिए लोगों को शराब पीने को प्रोत्साहित करेगी तो ऐेसी घटनाएं जरूर होंगी. उनका इशारा हाल में ही प्रदेश सराकर द्वारा गौवंश की रक्षा के लिए शराब बिक्री पर दो फीसदी सेस लगाने की ओर था.


जहरीली शराब से होने वाली मौतों के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए अखिलेश ने कहा सरकार को सब पता है कि कहां पर कैसी (जहरीली) शराब बन रही है और उसे किन लोगों को पिलाया जा रहा है. सपा सुप्रीमों ने शुक्रवार को सपा मुख्यालय में मीडिया को सम्बोधित करने के दौरान ये बातें कहीं.


सपा अध्यक्ष ने कहा इस सरकार ने गोवंश की रक्षा के लिए शराब की बिक्री पर सेस लगाकर यह जताने की कोशिश की है कि लोग जितनी शराब पिएंगे, गोवंश की उतनी ही अच्छी सेवा होगी. इसीलिए सरकार प्रदेश में शराब पीने वालों की संख्या बढ़ाना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में शराब के धंधे में बीजेपी के लोग भी शामिल हैं. उन्होंने कहा आगे भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं, क्योंकि लोगों को यह पता नहीं है उन्हें कौन सी शराब पीनी है.


गौरतलब है कि जहरीली शराब पीने से सहारनपुर व कुशीनगर में अब तक करीब 28 मौतें हो चुकी हैं. जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वहीं, इस मामले पर यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने सहारनपुर और गोरखपुर रेंज के आईजी से रिपोर्ट मांगी है.


Also Read: Video: यूपी पुलिस के सिपाही ने बार बालाओं के साथ ठुमके लगाकर जमकर उड़ाए नोट, लाइन हाजिर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )