गोरखपुर विश्वविद्यालय में लगी कला प्रदर्शनी छात्रों की कलाकृतियों की हुई खरीददारी

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के ललित कला एवं संगीत विभाग विभाग के पांच नवोदित चित्रकारों की कलाकृतियां गोरखपुर शहर के जाने-माने न्यूरो सर्जन डॉक्टर रणविजय दुबे तथा उनकी पत्नी प्रोफेसर अनुभूति दुबे (अधिष्ठाता छात्र कल्याण गोरखपुर विश्वविद्यालय) ने खरीदा है दोनों पति पत्नी ने एम० ए० चतुर्थ सेमेस्टर के स्टूडें हर्षिता आर्य की पेंटिंग “लैंडस्केप” 5300 में, उज्जमा फातिमा की पेंटिंग “ब्यूटी ऑफ नेचर” 5500 में, सनी निषाद की पेंटिंग “इंडियन लेडी“4600 में, एम० ए० द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी सूर्यभान सिंह की पेंटिंग “टाइगर” 4500 में तथा बी० ए० की छात्रा कंचन मझवार की पेंटिंग “भारतीय धरोहर” को 4500 रुपए में खरीदा। ये कलाकृतियां पिछले माह ललित कला एवं संगीत विभाग द्वारा अमृता कला वीथिका में आयोजित “अंतर्देशीय” कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई थी जिसमें अवलोकन के दौरान इन पांचों विद्यार्थियों की पेंटिंग दोनों को बेहद पसंद आई ।

Also Read – भौतिकी विभाग द्वारा “स्टेलर एवोल्यूशन एंड पल्सेशन मॉडलिंग” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

डॉ रणविजय दुबे ने कहा ” ललित कला एवं संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं में कला सृजन की अदभुत प्रतिभा है बस गोरखपुर के बुद्धिजीवी लोगों को इनकी कला को पहचान देने की जरूरत है ।” प्रो अनुभूति दुबे ने कहा कि मैं और मेरे पति कला के बहुत प्रेमी है कलाकृतियां इंसान को सुकून देती हैं और हम दोनों ने पेंटिंग नहीं सुकून खरीदा है । ललित कला एवं संगीत विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर उषा सिंह ने इस सराहनीय कार्य के लिए डॉक्टर रणविजय दुबे तथा प्रोफेसर अनुभूति दुबे को बधाई दी। विभाग के शिक्षक डॉक्टर गौरी शंकर चौहान, डॉक्टर प्रदीप साहनी, तथा डॉक्टर प्रदीप राजोरिया ने पांचों विद्यार्थियों को बधाई दिया ।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं