बल्लेबाजों ने डुबाई लुटिया, दूसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार

पिछले कुछ टेस्ट मैचों की बात करें तो भारत की ओपनिंग बल्लेबाजी और टॉप आर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा है. और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वही चीज जारी है. पहले टेस्ट मैच में मिली 31 रनों की रोमांचक जीत के बाद भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1.0 की बढ़त बनाए हुए था लेकिन पार्थ मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गया है. दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 287 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने तक दिए, और पूरी टीम 140 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 146 रन के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

 

Also Read: हो जाइए तैयार, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 की यहां होगी नीलामी

 

पार्थ मैदान की बात करें तो मैच से पहले लग रहा था की पिच में घास होने के कारण यह गेंदबाजों को बेहद पसंद आएगी और यही कारण था की भारत दूसरे मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था. तीन दिन ठीक ठाक रहने के बाद इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो गया. पिच से गेंदबाजों को असमान उछाल और मूवमेंट मिल रही थी. जिसके सामने भारतीय बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए.

 

Also Read: विराट कोहली के इन इशारों से पस्त हुई कंगारू टीम, देखें वीडियो

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 326 रन बनाए. भारत की पारी महज 283 रनों पर ही सिमट गई. दूसरी पारी में 43 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 243 रन पर ढेर हो गई और भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 56 ओवर में 140 रन पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने तीन-तीन, जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका में मार्च में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की यह पहली टेस्ट जीत है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )