Video: ऑस्ट्रेलियाई खेल मंत्री कोहली की तारीफ करते हुई बोलीं, ‘मुझे इस शख्स से पूरी तरह से क्रिकेट क्रश हो गया है’

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2.1 की अजय बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने एक कार्यक्रम में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को और टीम इंडिया को अपने आवास पर आमंत्रित किया. इस कार्यक्रम में कंगारू कप्तान टिम पेन अपने बीवी बच्चों के साथ पीएम से मिले और विराट कोहली भी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ शामिल हुए. वैसे तो विराट कोहली की फैन फॉलोविंग काफी है. लेकिन जो बात ऑस्ट्रेलिया की खेल मंत्री ब्रिगेड मैकेंजी ने विराट कोहली के लिए बोली उससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को थोड़ा बुरा जरूर लगा होगा.

 

Also Read: World Cup 2019 को लेकर धोनी और विराट की सोच में है बहुत अंतर

 

इस कार्यक्रम ऑस्ट्रेलिया की खेल मंत्री ब्रिगेड मैकेंजी ने विराट कोहली की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ते हुए बोली, ”खिलाड़ियों से परिचय कराना मेरा महान सौभाग्य है.. मुझे इस शख्स से पूरी तरह से क्रिकेट क्रश हो गया है. मिस्टर विराट कोहली दुनियाभर में दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं और पिच और मैदान पर वह जिस तरह से जुनून भरते हैं वह देखना बहुत शानदार होता है… हालांकि मुझे आशा है कि आप इस हफ्ते हार जाएंगे.

 

https://www.facebook.com/quintillion/videos/218312019074526/

कोहली ने दिया स्मार्ट जवाब

 

मैकेंजी के बुलाने पर विराट कोहली पोडियम पर आए और कहा, ”यह प्यारा परिचय था, सिडनी टेस्ट को लेकर जब प्रधानमंत्री ने कहा.. कोई दबाव नहीं है.. यह कुछ ऐसा है कि..(इसी दौरान कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनाई देती है) जिसपर विराट बोलते है हां.. कुत्ता भी मुझसे सहमत है.. वास्तव में यहां होना मेरे बड़े सौभाग्य की बात है….” कोहली ने चुटकी लेते हुए आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में आकर खेलना क्रिकेट जगत में संभवत: हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि हम ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नहीं खेल रहे होते हैं और पूरा स्टेडियम चाहता है कि आप आउट हो जाएं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की खेल संस्कृति की भी सराहना की.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )