बदायूं: पुलिस से मुठभेड़ में 2 गोकशों को पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी फायरिंग में घायल

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जनपद के कादरचौक थाना क्षेत्र के कादरबाड़ी गांव के जंगल में गोकशी (Cow Slaughter) की सूचना पाकर सुबह 4 बजे ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान जब पुलिस ने गोकशों को घेरने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 गोकश (Two Gokash Injured) पैर में गोली लगने से घायल हो गए। हालांकि, इस दौरान गोकशों की गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया है।

गोकश अनिक और फैजल गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों बदमाशों और सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही मौके से फरार 2 अन्य की तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों गोकशों ने पूछताछ में अपने नाम कादरबाड़ी निवासी अनिक व फैजल बताए हैं।

Also Read: मेरठ में लव जिहाद: आरिफ ने मोनू बनकर युवती को फंसाया, फिर दोस्त के साथ मिलकर किया दुष्कर्म, अब दे रहा जान से मारने की धमकी

उन्होंने बताया कि उनके साथ 2 और साथी थे, जो फरार हो गए। वहीं, मामले में थानाध्यक्ष कादरचौक वेदपाल ने बताया कि मौके से दो अवैध तमंचे 12 बोर, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस व अधकटा गोवंश, काटने व तौलने के उपकरण, दो बाइक बरामद हुई है।

उधर, सीओ उझानी शक्ति सिंह ने बताया कि गोकुशी की सूचना पर कादरचौक थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी थी, जहां गोतस्कर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। दो बदमाशों को गोली लगी है एक आरक्षी भी घायल हुआ है। सभी का उपचार कराया जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )