तेल कंपनियों ने चलाया चाबुक, महानगरों में लगी डीजल-पेट्रोल की कीमतों में आग

साल 2019 के पहले ही माह में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है. और लगातार तीसरे दिन जारी वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में 76 पैसे की वृद्धि हुई है वहीं डीजल के दाम में 86 पैसे का इजाफा हो गया है. राजधानी में डीजल एक बार फिर 63 रुपये लीटर से महंगा हो चला है. तेल कंपनियों ने चारों महानगरों पर मंहगाई का चाबुक चलाते हुए तेल के दामों आग लगा दी है. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. वहीं, डीजल की कीमतों में दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 69.26 रुपये, 71.39 रुपये, 74.91 रुपये और 71.87 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 63.10 रुपये, 64.87 रुपये, 66.04 रुपये और 66.62 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 69.39 रुपये, 69.25 रुपये, 70.63 रुपये और 70.42 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इन चारों शहरों में डीजल के दाम तीसरे दिन की वृद्धि के बाद क्रमश: 62.66 रुपयेए 62.53 रुपये, 63.49 रुपये और 63.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.


छोटे शहर भी बेहाल


वहीं अगर बात देश के छोटे शहरों की करें तो चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 65.50 रुपये, 69.26 रुपये, 73.40 रुपये, 68.33 रुपये, 72.30 रुपये और 70.04 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इन छह शहरों में डीजल नई वृद्धि के बाद क्रमश: 60.10 रुपये, 62.56 रुपये, 66.36 रुपये, 64.27 रुपये, 64.34 रुपये और 65.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बाजार के जानकारों का कहना है की अगर ऐसे ही कच्चे तेल के दामों में वृद्धि जारी रही तो आने वाले दिनों में, पेट्रोल और डीजल के दामों में और वृद्धि होगी.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )