बदलते आधुनिक युग में कुछ भी नामुमकिन नहीं है, और अब वो दिन दूर नहीं है जब आप सड़कों की जगह बादलों में सफर करेंगे. जी हां, भारत सरकार के सिविल एविएशन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के अनुसार भारत जल्द ही परिवहन क्षेत्र में एक नई क्रांति से रूबरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा की जल्द ही भारत की सड़कों पर ऑटो रिक्शा, एयर रिक्शा में परिवर्तित हो जाएगा. इस हिसाब से आप जल्द ही ड्रोन (Drone) के माध्यम से छोटी दूरी उड़कर तय कर सकेंगे. और यह सुविधा भारत को Uber मुहैया कराएगी. हालही में जयंत सिन्हा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात करते हुए कहा, ‘Uber’ को विश्वास है कि वो कुछ वर्षों में ड्रोन के जरिए पैसेंजर्स को ट्रांसपोर्ट करने में सक्षम हो जाएगा.’
Also Read: Google ने बनाया बिना चार्ज किये चलने वाला मोबाइल फ़ोन, जानें खासियत
इस पर आगे बात करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘उनकी बात पर विश्वास करने का कारण है कि उन्होंने इसके लिए टेक्नालॉजी सिस्टम विकसित कर लिया है. इसके लिए टेक्नालॉजी पहले ही मौजूद है. इसे परफेक्ट बनाने में दो-तीन साल का समय लगेगा. इसे लागू करने के लिए हम रेग्युलेशन तैयार कर रहे हैं. मैं कह सकता हूं कि हम ऑटो रिक्शा से एयर रिक्शा की ओर जाने वाले हैं. अपने ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए हमें इस तरह के समाधान की जरूरत है.’
Also Read: डीजल, पेट्रोल की कीमतों में उछाल जारी, पेट्रोल जा सकता है 70 के पार
ई-मार्केटिंग कंपनियों के लिए होगा वरदान
सिन्हा के अनुसार यह कदम ई-मार्केटिंग कंपनियों के लिए वरदान होगा। ड्रोन की मदद से ई-मार्केटिंग कंपनियां उपभोक्ताओं तक समान आसानी से पहुंचा पाएंगी. जयंत सिन्हा ने कहा कि ऐसा ड्रोन 1.0 रेग्युलेशन के तहत किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘ये पहले ही ड्रोन 1.0 के तरह संभव है. लेकिन इसके लिए केस-बाई-केस अप्रूवल की जरुरत है. भविष्य में हम अमेजन या किसी दूसरे को डिलिवरी की अनुमति देंगे, ये उनकी एप्लीकेशन या इस्तेमाल के मामलों पर निर्भर करता है. ये मामले पूरी तरह फ्लैक्सिबल होंगे क्योंकि आपको किसी वेयरहाउस से किसी के घर तक उत्पादों की डिलीवरी के लिए जाना होगा. ये मामला काफी जटिल है क्योंकि इससे आपको किसी भी घनी आबादी में जाने की पूरी आजादी मिल जाएगी. ड्रोन 3.0 में ऐसा संभव हो सकता है.’ इसका अर्थ है कि सरकार अगले 2-3 साल में इस तरह की डिलीवरी की अनुमति दे सकती है. सिन्हा ने कहा, इस कदम से सड़कों से ट्रैफिक भी कम होगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )