CM योगी के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की मुहर, UP में 8 लाख और गरीब ग्रामीणों को मिलेगा खुद का घर

उत्तर प्रदेश के 8 लाख गरीब ग्रामीणों को मार्च 2024 तक खुद का घर मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के इस प्रस्ताव को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की स्वीकृति मिल गई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ये आवास बनाए जाएंगे। केंद्र की ओर से इन आवासों के निर्माण के लिए 10 हजार करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं।

सीएम योगी ने आठ लाख से अधिक आवास को केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय का आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सबको घर-पक्का घर हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रतिबद्धता सर्वविदित है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए उत्तर प्रदेश को 8,62,767 घरों का अतिरिक्त आवंटन किया गया है

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अनुरोध को स्वीकार कर सभी के लिए ‘अपना घर’ सुनिश्चित करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन एवं माननीय केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी का हृदय से आभार।

Also Read: UP Global Investors Summit 2023: जापान, सिंगापुर व इजराइल ने यूपी से व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने में दिखाई दिलचस्पी, निवेश का दिया भरोसा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक 27 लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं। अब केंद्र की तरफ से 8,62,767 घरों के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत किए जाने के बाद यूपी देश का पहला राज्य होगा जहां 35 लाख से अधिक ग्रामीण गरीबों को उनका पक्का आशियाना मिल जाएगा। इन सभी आवासों का निर्माण मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )