CM योगी का युवाओं में जबरदस्त क्रेज, Twitter फॉलोअर्स के मामले में राहुल गांधी को पछाड़ा

 

उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज के समय में उनकी लोकप्रियता के चर्चे देश विदेशों तक होते हैं। न सिर्फ चुनावी रैलियों और मीटिंगों में बल्कि अब सोशल मीडिया पर भी सीएम योगी काफी चर्चित हो गए हैं। खासकर कि युवाओं में उनका काफी क्रेज है। उनके फॉलोअर्स की बात करें तो ट्वीटर पर सीएम योगी के फॉलोअर्स की संख्या ने राहुल गांधी तक को पछाड़ दिया है। दरअसल, आज के समय में सोशल मीडिया का काफी महत्व है। ऐसे में सीएम योगी के बढ़ते फॉलोअर्स की संख्या ने बाकियों को चिंता में डाल दिया है।

फॉलोअर्स के मामले में राहुल गांधी को पीछे छोड़ा

जानकारी के मुताबिक, राजनीति के बदलते परिवेश में लोकप्रियता का एक पैमाना सोशल मीडिया पर नेताओं के फॉलोअर्स की संख्या भी है। बुलडोजर बाबा, योगी जी, महाराज जैसे नामों से लोकप्रिय यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पीछे छोड़ दिया है। इस वक्त ट्विटर पर राहुल गांधी के 21.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि योगी आदित्यनाथ के 21.5 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं। सीएम योगी की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से लोग सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

 

बीजेपी प्रवक्ता ने दी बधाई

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि बहुत तेजगति से आज वर्चुअल वर्ल्ड में अगर किसी के फॉलोवर बढ़े हैं तो वो योगी आदित्यनाथ। सीएम योगी की तारीफ करते हुए भाजपा प्रवक्ता यही नहीं रुके उन्होंने सीएम की प्रशंसा करते हुए आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ वर्चुअल वर्ल्ड हो या एक्चुअल वर्ल्ड, आज सबके दिलों पर राज कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने जनता की सेवा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने का काम किया है।

 

जानें कितने हैं किस नेता के फॉलोअर्स

बता दें कि ट्विटर पर पीएम मोदी के 82.1 मिलियन फॉलोवर हैं तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह के 30.5 मिलियन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 22.7 मिलियन, प्रियंका गांधी 5 मिलियन, अखिलेश यादव के 17.2 मिलियन, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल 26.2 मिलियन फॉलोवर है। जेपी नड्डा 3.1 मिलियनम, केशव प्रसाद मौर्य 4.1 मिलियन, मायावती 2.8 मिलियन, आप सांसद संजय सिंह 2 मिलियन, मनीष सिसोदिया 3.3 मिलियन, जयन्त चौधरी 293 हजार, नीतीश कुमार 7.8 मिलियन, अशोक गहलोत 4.2 मिलियन, तेजस्वी यादव 4.2 मिलियन के फॉलोवर है।

Also Read: UP में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराएगी योगी सरकार, बोर्ड के चार प्रस्तावों को मिली मंजूरी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )